Haribhoomi-Inh News: कांग्रेस राग पुराना, नया फसाना! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: कांग्रेस राग पुराना, नया फसाना! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कांग्रेस के भीतर जारी कलह को लेकर विस्तार से चर्चा की है।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कांग्रेस के भीतर जारी कलह को लेकर विस्तार से चर्चा की है। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि कांग्रेस: राग पुराना, नया फसाना! जिसका संदर्भ पंजाब समेत समूची कांग्रेस के अंदर की कलह को लेकर है। राजनैतिक पार्टियों में कांग्रेस का वजूद इस देश में सबसे पुराना है। कई साल सत्ता में रहने के बाद इस वक्त कांग्रेस विपक्ष में हैं। किन्तु विपक्ष में भी उनकी स्थिति दिनों-दिन कमज़ोर नज़र आ रही है। इसके पीछे कई कारणों में से एक है कांग्रेस पार्टी की आपसी कलह, मध्य प्रदेश में सिंधिया और कमलनाथ विवाद हो या राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत, या फिर जी-23 गुट और अब पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू बनाम अमिंदर सिंह यह सब कांग्रेस की आपसी दरार को दर्शाते हैं। कांग्रेस में भीतरी कलह को लेकर प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पांच महमानों कांग्रेस नेत्री अलका लांबा, पंजाब की पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत चावला, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार, राजनैतिक विश्लेषक श्रवण गर्ग, बीजेपी सांसद संतोष पांडेय से बात की।

कांग्रेस: राग पुराना, नया फसाना!, देखें पूरी चर्चा



Tags

Next Story