Haribhoomi-Inh News: नई 'सियासी' धारा यूपी का बंटवारा ? 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश के बंटवारे पर हो रही सियासत को लेकर बातचीत की। सादर प्रणाम करते हुए कहा कि आज हम जिस मुद्दे पर बात कर रहे हैं वो है नई सियासी धारा उत्तर प्रदेश का बंटवारा। अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तो ऐसे में दिल्ली वाया से रास्ता लखनऊ जाता है। इस लिए कोई भी राजनीतिक दल हो उसकी कोशिश रहती है कि किसी भी तरह से, या किसी भी रणनीति के तहत उत्तर प्रदेश पर कब्जा हो। साल 2017 में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता मिली और अगले साल होने वाली चुनाव को लेकर फिर से बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन ऐसे में एक और मुद्दा सामने आया है कि क्या उत्तर प्रदेश का बहुत ही जल्द बंटवारा होने जा रहा है.... इस खास कार्यक्रम पर चर्चा करने के लिए तमाम मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं.......
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने उत्तर प्रदेश भोजपुरी समाज अध्यक्ष प्रभुनाथ, बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सपा प्रवक्ता मनोज यादव, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, कांग्रेस पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
नई 'सियासी' धारा यूपी का बंटवारा ?
'चर्चा'
अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तर प्रदेश के विभाजन की चर्चाएं सालों बाद शुरू हो गई है। साल 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग राज्य उत्तरांचल बना। जिसे बाद में बदलकर उत्तराखंड कर दिया गया। लेकिन अब कई सालों के बाद चर्चा है कि फिर से यूपी के बंटवारे होने जा रहे हैं। सीएम योगी दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा से बीते दिनों मुलाकात की। सोशल मीडिया पर खबर चल रही है कि यूपी को फिर से दो भागों में बांटने की तैयारी चल रही है। केंद्र यूपी को 2-3 हिस्सों में बांटने पर और पूर्वांचल को अलग राज्य बनाने पर विचार कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS