Haribhoomi-Inh News: नई तकरार, 'अलपन' पर रार ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को लेकर चल रही बयानबाजी पर विस्तार से चर्चा की है। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने खास कार्यक्रम में चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि 'नई तकरार, 'अलपन' पर रार!' दरअसल केंद्र सरकार ने एक पत्र भेजकर मुख्य सचिव को डेपुटेशन पर दिल्ली में कार्यभार संभालने को कहा है। पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय ने अपने पद से रिटायरमेंट लिया है, और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें तुरंत रिटायर कर मुख्य सलाहकार नियुक्त कर लिया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अलपन दिल्ली जाना नहीं चाहते हैं। जबकि हाल ही में ममता बनर्जी ने केंद्र से अनुरोध कर के उनका कार्यकाल तीन महीने और आगे बढ़वाया था। दरअसल 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी मिदनापुर में बैठक के दौरान तूफान से हुए नुकसान की समीक्षा की थी। इस बैठक में उन्हें ममता बनर्जी का काफी इंतजार करना पड़ा। प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय और पीएम मोदी की बैठक में ममता के शामिल नहीं होने के मुद्दे पर पांच महमनों रिटायर्ड आईएएस डीएस राय, प. बंगाल बीजेपी नेता माधवी आग्रवाल, टीएमसी नेता मानव जायसवाल, बृजमोहन अग्रवाल, जयप्रकाश से बात की। इस दौरान उन्होंने सभी महमानों से तीखे सवाल पूछे।
नई तकरार, 'अलपन' पर रार! देखें पूरी चर्चा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS