Haribhoomi-Inh News: तीसरी लहर, 'डेल्टा प्लस' का डर 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस को लेकर सरकार कितनी तैयार है इस मामले पर बातचीत की। 'तीसरी लहर, 'डेल्टा प्लस' का डर'... कोरोना महामारी की नई लहर से न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया त्रस्त है। दुनिया भर में इस खतरनाक वायरस से मौतों का सिलसिला जारी है। ऐसे में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 38 लाख के पार पहुंच चुका है।
ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के नए-नए वेरिएंट संक्रमण की लहर को और तेज कर रहे हैं। भारत में भी नए वेरिएंट, डबल म्यूटेंट वेरिएंट, नए स्ट्रेन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट भारत के अलावा अभी 9 देशों में पाया गया है। इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विजरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन, रूस शामिल हैं। अभी तक जितने भी वेरिएंट आए हैं। डेल्टा उनमें सबसे तेजी से फैलता है। ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि इससे आने वाली नई लहर को लेकर कितनी तैयारी है...
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, दिल्ली एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एमसी मिश्रा, मध्य प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई और आईएमए के सेक्रेटरी डॉ. अनिल गोयल से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
तीसरी लहर, 'डेल्टा प्लस' का डर
'चर्चा'
भारत में डेल्टा प्लस के 40 मामले
एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट डेल्टा प्लस के 40 मामले सामने आ चुके हैं। अधिकांश मामले महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से हैं। बीते मंगलवार तक यह संख्या 22 थी। 24 घंटे में ही 18 नए मामले सामने आ गए। जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। तो वहीं केंद्र सरकार ने नए वेरिंट को लेकर कई राज्यों को चिट्ठी लिखी और अलर्ट रहने के लिए कहा। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बीते दिन एक बयान में कहा कि डेल्टा प्लस को वीओआई कहा था, अभी इस वेरिएंट पर अध्ययन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिकों ने कहा कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है।
अपने बयान में मंत्रालय ने उन राज्यों को सतर्क कर दिया है, जहां डेल्टा प्लस के मरीज मिले हैं। महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश को सलाह दी गई है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया उपायों, जबकि मोटे तौर पर समान रहते हुए। अधिक केंद्रित और प्रभावी होना चाहिए। मुख्य सचिवों को विभिन्न जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करने की सलाह दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS