Haribhoomi-Inh News : आपदा सिर पर, बहस 'टूलकिट' पर! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News : आपदा सिर पर, बहस टूलकिट पर! चर्चा प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
जहां देश के लोग कोरोना महामारी से निजात पाने दवा और दुआओं का सहारा ले रहे हैं वहीं देश की सियासत टूलकिट पर गरमा रही है।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज टूल किट मामले पर विस्तार से चर्चा की है। आपदा सिर पर, बहस 'टूलकिट' पर। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि 'आपदा सिर पर, बहस 'टूलकिट' पर! जी हाँ। जहां देश के लोग कोरोना महामारी से निजात पाने दवा और दुआओं का सहारा ले रहे हैं वहीं देश की सियासत टूलकिट पर गरमा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए तथाकथित कांग्रेस टूलकिट ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।

भाजपा ने यह टूलकिट साझा करते हुए कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी और देश की छवि का नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने इस टूलकिट को फर्जी बताया है और भाजपा नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। प्रधान संपादक हिमांशु द्विवेदी ने टूलकिट मामले पर पांच महमानों भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय, भाजपा विधायक राजीव तरारा, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका लांबा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव, वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार से खास बातचीत के दौरान तीखे सवाल किए हैं।

आपदा सिर पर, बहस 'टूलकिट' पर! देखे पूरी चर्चा..


Tags

Next Story