Haribhoomi-Inh News: नक्सल का नासूर, खात्मा कितनी दूर ? चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा में आज का हमारा विषय है कुछ देर से लिया जा रहा है। लेकिन विषय इतना जरूरी है कि कुछ विलंब के बाद भी इस पर बात करना बहुत जरूरी हो गया था। हमारा आज का विषय है नक्सल का नासूर खात्मा कितनी दूर।
संदर्भ देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पिछले दिनों ली गई बैठक जिसमें तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए और राज्यों के मुख्य सचिव भी इस बैठक में शामिल हुए। पुलिस प्रमुख भी शामिल हुए। उन्होंने नक्सलियों की वर्तमान स्थिति का जायजा और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की। अमित शाह के द्वारा आश्वस्त किए जाने पर कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। अमित शाह ने दावा किया है कि नक्सलियों की घटनाओं में तकरीबन तकरीबन आधे से ज्यादा कमी आ चुकी है, जो प्रभावित जिले थे। उनकी संख्या भी आधी रह गई है। पहले 96 जिले थे और अब उनकी घटकर 52-53 जिले ही नक्सल प्रभावित है।
10 राज्यों के संदर्भ में यह बैठक हुई, 6 मुख्यमंत्री शामिल हुए। विभिन्न कारण बताते हुए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हो सके। समझने की कोशिश करेगी कि आखिर इस समस्या को लेकर अब तक आईं सरकारें नाकाम क्यों रहीं। चाहे वो किसी भी दल की पार्टी हो। ऐसा आज से 7 साल में क्या हुआ की कि आंकड़े कम हो गए और अमित शाह आश्वस्त है अब निर्णय निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। कई मेहमान इस मुद्दे पर चर्चा के लिए हमारे साथ जुड़े हुए हैं...
सियासत सिद्धू की, मुसीबत कांग्रेस की ?
'चर्चा'
बैठक में शामिल हुए इन राज्यों के सीएम
बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए थे। बैठक के लिए पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और केरल के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया था। लेकिन इन चार राज्यों का प्रतिनिधित्व किसी राज्य मंत्री या शीर्ष अधिकारियों ने किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS