Haribhoomi-Inh News: भाजपा में ही भविष्य है! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने भाजपा में ही भविष्य है पर विस्तार से चर्चा की। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारा विषय है भाजपा में ही भविष्य है। प्रधान संपादक ने कहा कि हम इस विषय पर चर्चा इसलिए कर रहे हैं कि पिछले तीन चार साल से जिस प्रकार की राजनीति चल रही है।
उसे देखकर समझ ही नहीं आ रही है कि क्या हम बहुदलीय संसदीय व्यवस्था से एक दलीय व्यवस्था में परिवर्तित होने जा रहे हैं। क्योंकि जिस प्रकार से चुने हुए जन प्रतिनिधि भी अपने मूल राजनीतिक दल को छोड़कर भाजपा का दामन थामने का सिलसिला अभी बनाए हुए हैं। इसलिए ये सावल आपके बीच में साझा करने के लिए विवश कर दिया है।
ताजातरीन मामला मध्य प्रदेश के संदर्भ में है। मध्य प्रदेश में इस समय उपचुनाव को दौर जारी है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र से इस समय जद्दोजहद की लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेत नंद कुमार के निधन से ये सीट खाली हुई। उस पर इस समय चुनाव चल रहा है। उपचुनाव के दौरान ही, पहले वाले उपचुनाव के संदर्भ में वोटिंग हुई नहीं है।
परिणाम आया नहीं है, लेकिन उससे पहले ही एक और उपचुनाव प्रदेश की जनता के हिस्से में आ चुका है। इस मुद्दे पर प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता रत्लेश मौर्य, पूर्व कांग्रेस सांसद प्रतापभानु, प्रदेश मंत्री भाजपा मप्र रजनीश अग्रवाल, सपा नेता तारिक अहमद और वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार से चर्चा की। इस दौरान प्रधान संपादक ने इन सभी से बारी-बारी से सवाल भी किए...
भाजपा में ही भविष्य है! यहां देखें पूरी चर्चा....
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS