Haribhoomi-Inh News: महंगा कोयला, महंगा तेल 'कितना खरा' कितना खेल? 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, महंगा कोयला, महंगा तेल कितना खरा, कितना खेल? दरअसल पेट्रोल डीज़ल की कीमतें लगातार बढती जा रहीं हैं। पेट्रोल और डीजल सैकड़ा पार कर चुके हैं। निश्चित तौर पर इसका असर बाजार पर भी पड़ना ही है। नतीजतन आम आदमी महंगाई से हलाकान है।
रसोई गैस हो, सब्जियां हो, तेल हो, ईधन हो या त्योहारों की सजावट या मिठाई। हर चीज के दाम आसमानों को छू रहे हैं। जहां कोरोना ने वैसे ही बेहाल कर दिया था। उस पर यह बढती महंगाई जेब काट रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर क्यों अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही। उधर सरकार कह रही है कि सब ठीक है। क्या सब ठीक होने की कोई उम्मीद बाकी है या आम आदमी इस महंगाई के पहाड़ के नीचे दबता जाएगा। इस कार्यक्रम हमारे साथ कई मेहमान जुड़े हैं...
इस खास कार्यक्रम में चर्चा के दौरान अर्थशास्त्री डॉ. सारथी आचार्य, किसान नेता राहुल राज, मोटर ट्रांसपोर्ट प्रेसीडेंट कुलतरण सिंह अडवाल और इंडो अमेरिकन चैम्बर चेयरमैन मुकेश सिंह शामिल हुए।
महंगा कोयला, महंगा तेल 'कितना खरा' कितना खेल?
'चर्चा'
अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। क्रूड ऑयल एक बार फिर 84 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है। जबकि यूएस बेंचमार्क क्रूड भी 80 डॉलर से ऊपर है। लेकिन फिर भी 12 अक्टूबर को देश भर में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जबकि पिछले 7 दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल महंगा होने से कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर हैं। जबकि दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, लेकिन राज्यों की मांग के मुताबिक, इसकी आपूर्ति करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अभी भी 4 से 5 दिन का कोयला स्टॉक है। अभी 19.4 करोड़ टन प्रतिदिन की मांग को पूरा किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में 20 लाख टन तक आपूर्ति की जाएगी। कुल मिलाकर कोयले की कमी से बिजली बंद नहीं होगी। लेकिन कई राज्य कोयले की कमी को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख रहे हैं।
11 अक्टूबर को तेल के दाम
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली- 104.44 रुपये 93.17 रुपये
मुंबई- 110.41 रुपये 101.03 रुपये
कोलकाता- 105.05 रुपये 96.24 रुपये
चेन्नई- 101.76 रुपये 97.56 रुपये
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS