Haribhoomi-Inh News: 'कांग्रेस' बिछुड़ते नेता, सुलगते सवाल! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: कांग्रेस बिछुड़ते नेता, सुलगते सवाल! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
कांग्रेस के भीतर से ही ऐसी बात निकल रही है, कि ऐसा क्या हो गया है पार्टी के अंदर जिसके कारण एक एक करके तमाम दिग्गज राजनेता इस पार्टी से नाता तोड़कर दूसरी पार्टियों से नाता जोड़ रहे हैं।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने आज पंजाब में कांग्रेस में चल रहे संकट को लेकर चर्चा की है। जिसका शीर्षक 'कांग्रेस' बिछुड़ते नेता, सुलगते सवाल! प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि 'कांग्रेस' बिछुड़ते नेता, सुलगते सवाल! बिछुड़ते नेता की बात किसी पत्रकार ने किसी मीडिया समूह ने या किसी विपक्ष के नेता ने नहीं कही है।

कांग्रेस के भीतर से ही ऐसी बात निकल रही है, कि ऐसा क्या हो गया है पार्टी के अंदर जिसके कारण एक एक करके तमाम दिग्गज राजनेता इस पार्टी से नाता तोड़कर दूसरी पार्टियों से नाता जोड़ रहे हैं। और ये बात सत्यता से परे भी नहीं है। पिछले सात सालों में दृष्टि डालते हैं तो 125 से ज्यादा दिग्गज राजनेता जो कांग्रेस पार्टी की पहचान अलग-अलग राज्यों और देश में हुआ करते थे। वो कांग्रेस से अपना मोह भंग करके दूसरी पार्टियों के माध्यम से सत्ता पाने के संदर्भ में या राजनीति में सक्रिय रहने के संदर्भ में दिखाई पड़ते थे।

कांग्रेस पार्टी का ये दावा है कि देश को बचाने के लिए अगर कोई मोदी और अमित शाह से मुकाबला कर रहा है तो वो है कांग्रेस पार्टी। पर इस बात पर भरोसा कैसा करें। कांग्रेस के मुद्दे पर प्रधान संपादक ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश पांडेय, पंजाब में आप प्रवक्ता नवदीप सिंह संघा, एआईसीसी प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने इन सभी से तीखे सवाल भी किए।

यहां देखें पूरी चर्चा..


Tags

Next Story