Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। एक दिल्ली में हुए 9 साल की बच्ची के साथ रेप मामले "शर्मिंदगी' पर सियासत कब तक?" और दूसरी तरफ भात चीन के बीच 12वें दौर की बातचीत में सुलह की राह पर (LAC पर तनाव के बीच सुलह की राह) बातचीत की।
पहला मुद्दा दक्षिण पश्चिम दिल्ली में रविवार शाम नौ साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया। उसकी हत्या कर दी गई और फिर आरोपियों ने बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया। दूसरी तरफ बीती 31 जुलाई यानी शनिवार को भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता हुई। जो 9 घंटे तक चली। जिसमें चीन की तरफ मोल्डो सीमा बिन्दु पर हुई थी। संयुक्त बयान में कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर भी सहमत हैं कि वे पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर स्थिरता सुनिश्चित करने और संयुक्त रूप से शांति बनाए रखने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने "शर्मिंदगी' पर सियासत कब तक?" में वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका लांबा, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता शुभेंदु शेखर अवस्थी और अधिवक्ता एवम सामाजिक कार्यकर्ता सीमा कुशवाहा से बातचीत की। दूसरी कड़ी में LAC पर तनाव के बीच सुलह की राह इस दौरान रक्षा विशेषज्ञ ले.ज. रि संजय कुलकर्णी, पूर्व राजदूत मंजीव पुरी, राजनैतिक विश्लेषक वेदप्रताप वैदिक से बातचीत की।
'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS