Haribhoomi-Inh News: ड्रैगन से 'करार' कितना असरदार ! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: ड्रैगन से करार कितना असरदार ! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भारत चीन सीमा विवाद पर पीछे हटी सेना और राजनाथ सिंह के बयान को लेकर बातचीत की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने भारत चीन सीमा विवाद पर पीछे हटी सेना और राजनाथ सिंह के बयान को लेकर बातचीत की। दरअसल देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहजी ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि भारत और चीन की सेनाएं लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) से हटने को तैयार हो गई हैं, लेकिन चीन पर कितना भरोसा किया जा सकता है, ये सवाल बहुत बड़ा है… सवाल तो ये भी है कि क्या चीन का ये कदम भारत के राजनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक दबाव की वजह से है क्योंकि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार ने बड़ी संख्या में चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध भी लगाए हैं… सवाल तो ये भी है कि… क्या चीन के इतिहास को देखते हुए 'ड्रैगन' के रुख को उसके आगे की किसी रणनीति की शुरुआत मानी जाए,

कार्यक्रम चर्चा में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक, पूर्व कांग्रेस सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहार और रक्षा विशेषज्ञ मजर जनरल जीडी बक्शी के साथ रक्षा विशेषज्ञ ले.ज. (रि) राज कादयान से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम चर्चा के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

ड्रैगन से 'करार' कितना असरदार !

'चर्चा'

राज्यसभा में राजनाथ सिंह

भारत चीन के बीच लद्दाख सीमा विवाद को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो क्षेत्र से विस्थापित होने और लगभग नौ महीने के स्टैंड-ऑफ के बाद यथास्थिति में वापस जाने के लिए सहमत हुए हैं। सिंह ने कहा कि आज सदन को सूचित करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि चीनी पक्ष के साथ हमारे सुविचारित दृष्टिकोण और निरंतर वार्ता के बाद दोनों देश की सेनाएं पीछे हट रही हैं। अब हम पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण बैंक में होने वाले विघटन पर एक समझौते पर पहुंच गए हैं।

Tags

Next Story