Haribhoomi-Inh News: 'ड्रग्सः जांच अधूरी, सियासत' 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: ड्रग्सः जांच अधूरी, सियासत चर्चा प्रधान संपादक  डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, ‘ड्रग्सः जांच अधूरी, सियासत’… दरअसल 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में सुपरस्टार शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान को कस्टडी में लिया था।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, 'ड्रग्सः जांच अधूरी, सियासत'… दरअसल 2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में सुपरस्टार शाहरुख खाने के बेटे आर्यन खान को कस्टडी में लिया था।

पिछले कुछ दिनों से वे मुंबई के आर्थर जेल में हैं। आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर अनियमितता का आरोप लगाया गया और अब यह एक राजनीतिक मुद्दा बन गया है। आर्यन खान की गिरफ्तारी पर कई नेताओं के बयान सामने आए हैं। हालांकि, आर्यन खान की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

तो दूसरी ओर बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और भाजपा नेता नितेश राणे ने इस मामले को हिंदू-मुस्लिम से जोड़ते हुए इसमें नवाब मलिक की संलिप्तता पर सवाल उठाया है। राणे ने ट्वीट कर कहा 'कैसे नवाब मलिक इतना चिल्ला रहे हैं? क्योंकि यह एक खान है!! एक सुशांत सिंह राजपूत नहीं है? सिर्फ इसलिए कि उसका नाम खान है, कुछ ऐसी ही बात पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी कही...

अब सवाल ये उठता है कि जब बात ड्र्ग्स की हो रही है तो इसमें धर्म को क्यों लाया जा रहा है या क्या ऐसा ही है?… इस कार्यक्रम हमारे साथ कई मेहमान जुड़े हैं...

इस खास कार्यक्रम में चर्चा के दौरान एनसीपी प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु शितोले, रिटायर्ड एसीपी मुंबई धनराज वंजारी, महाराष्ट्र बीजेपी प्रवक्ता विनोद वाघ शामिल हुए।

'ड्रग्सः जांच अधूरी, सियासत'

'चर्चा'

Tags

Next Story