Haribhoomi-Inh News: 55 दिन की जंग, रूस 'बेरंग'!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: 55 दिन की जंग, रूस बेरंग!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज एक बार फिर हम अंतर्राष्ट्रीय विषय पर बात करेंगे। हमारी बातचीत के केंद्र में एक बार फिर रूस और यूक्रेन है।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज एक बार फिर हम अंतर्राष्ट्रीय विषय पर बात करेंगे। हमारी बातचीत के केंद्र में एक बार फिर रूस और यूक्रेन है। एक लंबे अंतराल के बाद इस विषय को लेकर चर्चा कर रहे हैं। कार्यक्रम हम जिन परिस्थितियों में कर रहे हैं। उसको लेकर अचंभा है, जिस तरह से रूस यूक्रेन पर हमला बोला। उस समय लगभग लगभग एक राय थी कि यह कुछ ही दिनों की बात है।

शायद हफ्ते भर का भी समय ना लगे बाद में कुछ और दिनों में बात हो जाएगी। लेकिन आज हम इस विषय पर बातचीत कर रहे हैं। वह 55 दिन अभी भी जेलेंस्की राष्ट्रपति बने हुए हैं। अभी कील लड़ रहा है। यूक्रेन की सेना अभी भी लड़ रही है और पुतिन के हाथ में अभी भी कुछ ठोस फैसला नहीं आया है। इस समय रूस की ओर से भी कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

पहले चरण के अंतर्गत हमने कई चीजों को तबाह होते हुए सुना। रूस की वायु सेना के तमाम विमान धराशाई हो गए हैं। लगातार रूस की सेना को नुकसान हो रहा है। पश्चिमी मीडिया के माध्यम से कहा जा रहा है। सबसे बड़ी घटना जो है, वह है। अभी हाल ही में रूस के काला सागर में डूबे जहाज का डूबना। रूस ने कहना है कि आग लग गई इसलिए जहाज डूब गया। लेकिन यूक्रेन ने दावा किया कि हमला हुआ। जिसकी वजह से जहाज डूब गया। कुल मिलाकर रूस का सबसे बड़ा जंगीपुर टूट चुका है। यह केवल डूबा नहीं है, उस पर बातचीत करेंगे। समझने की कोशिश करेंगे। इस कार्यक्रम में कई मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं, जिनसे जानेंगे कि आखिर इस युद्ध का क्या होगा...

55 दिन की जंग, रूस 'बेरंग'!

'चर्चा'



Tags

Next Story