Haribhoomi-Inh News: मोदी सरकार के 8 'साल' कितने सफल, कितने सवाल ?, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, मोदी सरकार के 8 'साल' कितने सफल, कितने सवाल ? जिसका संदर्भ है... मोदी सरकार के आज 8 साल पूरे हुए, अनहोनी को होनी करने में केवल मेहनत नहीं लगती, हौसला, सोच और समर्पण भी चाहिए, ऐसा नहीं था कि बीते 8 सालों में चुनौतियां और असफलताएं नहीं थीं, इन आठ सालों में स्वागत हुआ। तालियां मिलीं, आलोचनाएं भी मिलीं।
लेकिन पीएम मोदी ने बहुत कुछ ऐसा किया जो इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा, पीएम मोदी ने भारत को 'डिजिटल भारत' बनाने का ऐलान किया था। उनके कार्यकाल के 8 साल पूरे हो चुके हैं, बतौर भारत के प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की शुरुआत 26 मई 2014 को हुई थी। इन 8 सालों को उन्होंने भारत को डिजिटल इकोनॉमी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, मसलन-डिजिटल रुपया, यूपीआई, आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाओं का ऐलान वहीं देश के हर परिवार को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को जनधन योजना की शुरुआत की। फिर उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन और अन्य योजनाओं की शुरुआत हुई। इन 8 सालों में निर्माण कार्य भी ऐसे हुए जो देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मील के पत्थर साबित हुए। 8 साल कितने सफल रहे इसको लेकर चर्चा में कई मेहमान जुड़े हैं...
मोदी सरकार के 8 'साल' कितने सफल, कितने सवाल ?
'चर्चा'
8 साल में मोदी सरकार की उपलब्धियां
पीएम मोदी 2014 से देश का नेतृत्व कर रहे हैं और अपने दूसरे कार्यकाल में वह यह सुनिश्चित करने में सक्षम थे कि उनकी पार्टी ने लोगों का विश्वास और भी बड़े अंतर से जीता। दूसरे कार्यकाल में पिछले तीन साल उन चुनौतियों से भरे रहे हैं, जिन्हें निर्णायक नेतृत्व और मजबूत राजनीतिक जीत के साथ दूर किया गया था। 5 अगस्त 2019 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को निरस्त किया। राम मंदिर का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में था और चुनावी वादा अब पूरा होने के रास्ते पर है। भारत ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को चिह्नित किया है। सरकार ने एक छत्र कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया है, जो पूरे देश में मनाया जा रहा है। और अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का भी प्रदर्शन किया है।
कोविड की पहली लहर के दौरान था कि पीएम मोदी ने समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्ग के लिए मुफ्त राशन की घोषणा की। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद फंसे भारतीयों को बचाने के लिए अफगानिस्तान में ऑपरेशन देवी शक्ति शुरू किया गया था। युद्ध प्रभावित यूक्रेन में किया गया बचाव अभियान है। केंद्र सरकार ने कुछ विदेशी नागरिकों सहित लगभग 23,000 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया। किसानों के बैंक खाते में सीधे 2,000 रुपये प्रति वर्ष की तीन किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किए। सभी को किफायती आवास योजना से घर दिए। पार्टी ने मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में सरकार में वापसी करते हुए उत्तर प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS