Haribhoomi-Inh News: निशाने पर 'आप' दांव पर साख !, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: निशाने पर आप दांव पर साख !, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज हमारा विषय काफी संजीदा है। संजीद विषय इसलिए है कि एक दशक पहले एक राजनीतिक दल भारतीय राजनीति में प्रकट हुआ। बड़ी उम्मीदों के साथ उस दल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक जबरदस्त जन समर्थन भी हासिल कर राजधानी दिल्ली में सरकार बनाई।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज हमारा विषय काफी संजीदा है। संजीद विषय इसलिए है कि एक दशक पहले एक राजनीतिक दल भारतीय राजनीति में प्रकट हुआ। बड़ी उम्मीदों के साथ उस दल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एक जबरदस्त जन समर्थन भी हासिल कर राजधानी दिल्ली में सरकार बनाई।

हम बात कर रहे हैं आम आदमी पार्टी की। आम आदमी पार्टी ने यह बताया कि उसने देश को यह बताने की कोशिश की कि हम और से बिल्कुल अलग हैं। राजनीति वाक्य में हमारे लिए सेवा का माध्यम है। हम सेवा के माध्यम से काम करेंगे। देश की राजधानी दिल्ली ने उनकी कहीं भी बात पर भरोसा किया और इसीलिए पहले ही चुनाव में उन्हें कमाल की सीटें हासिल हुई और दूसरा जो चुनाव हुआ, तो उन्हें एक तरफा प्रचंड बहुमत मिला। भरोसा बना रहा तीसरी बार चुनाव हुए दिल्ली की जनता ने एक बार फिर राजनीति दल पर भरोसा जताया।

किसी राजनीतिक दल ने एक शहर विशेष से एक राज्य की सीमा को लांग कर पंजाब में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभी हाल ही में जो वहां पर भी जनता ने एकतरफा इस पार्टी के प्रति भरोसा जताया। लेकिन पार्टी अब सवालों के घेरे में है। क्योंकि कल ही सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई की। आम आदमी पार्टी का बड़ा चेहरा और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य कर रहे मनीष सिसोदिया समेत तकरीबन 31 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की। 15 लोगों के नाम पर मामले दर्ज हुए। सीबीआई का यह मानना है कि दिल्ली सरकार में आबकारी विभाग में यानी शराब के विभाग में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है और भ्रष्टाचार किया। भ्रष्टाचार के मामले में आम आदमी पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं को फायदा पहुंचाया गया।

इस संदर्भ में जो कार्रवाई की गई सीबीआई ने की। वह भी अपने कहने पर नहीं की बल्कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने अनुशंसा की थी। दिल्ली के मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की थी। दिल्ली के मुख्य सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह पाया था कि तकरीबन डेढ़ साल पहले दिल्ली सरकार ने शराब नीति में अपने स्तर पर परिवर्तन किया। अपने स्तर पर परिवर्तन करके न केवल सरकार को घाटा पहुंचाया बल्कि कुछ व्यापारियों को अनुचित लाभ भी पहुंचाने का काम किया। आरोप इस हद तक पहुंचाए गए हैं कि इस पूरे लेनदेन के माध्यम से एक बड़े पैमाने पर जो राशि पाई गई है। इस राशि का उपयोग पंजाब में किया गया। इसी मामले पर चर्चा करें। कई खास मेहमान हमारे साथ इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं...

निशाने पर 'आप' दांव पर साख !

'चर्चा'



Tags

Next Story