Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी, 'चर्चा' प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु में बीजेपी नेता हिम्मत कोठारी, चर्चा प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सबसे पहले नमस्कार करते हुए कहा कि हमारे खास कार्यक्रम चक्रव्यूह में अभिमन्यु में चर्चा के लिए हम जिस शख्स को केंद्र में रख बात करने वाले हैं। चक्रव्यूह में अभिमन्यु में… आज के हमारे ‘अभिमन्यु’ हैं…

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने सबसे पहले नमस्कार करते हुए कहा कि हमारे खास कार्यक्रम चक्रव्यूह में अभिमन्यु में चर्चा के लिए हम जिस शख्स को केंद्र में रख बात करने वाले हैं। चक्रव्यूह में अभिमन्यु में… आज के हमारे 'अभिमन्यु' हैं… चर्चा के तहत आज हम चक्रव्यूह में अभिमन्यु कार्यक्रम के तहत हम ऐसे शख्स को केंद्र की राजनीति में रख के बात करने जा रहे हैं... जिसकी ईमानदारी की मिसाल केवल उनके क्षेत्र में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में दी जाती रही है।

राजनीति का ऐसा धुरंधर खिलाड़ी जिसने एक बार जनता का समर्थन हासिल किया, तो 30 साल तक निरंतर जनता का समर्थन हासिल करते रहे। 1977 में वह पहली बार विधायक बने और उसके बाद लगातार यह लहर बरकरार रही। बेशक प्रदेश में पार्टी की जो भी छवि रही हो, लेकिन यह शख्स अपने क्षेत्र में अपनी जनता का सबसे पसंदीदा चेहरा रहा। लगातार सात बार विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड इस नेता के नाम रहा। जिसकी क्षमता की, जिसकी ईमानदारी की हर तरफ मिसाल दी जाती रही है।

वह राजनेता 30 साल तक अजय रहने के बाद एक बार चुनाव हारा तो पार्टी के द्वारा मानो हटा दिया गया। एक हार के बाद उसे दूसरा मौका देने के लिए पार्टी तैयार नहीं हुई। 2008 में इस शख्स के हिस्से में हार क्या आई। पार्टी ने इससे किनारा कर लिया। जिस शख्स ने प्रदेश के अंदर तीन मुख्यमंत्रियों के नेतृत्व में काम किया। कई विभाग संभाले प्रदेश की राजनीति में सरकार में संभाले। लेकिन ऐसा क्या अपराध उस नेता के साथ हुआ कि जिसकी एक पराजय के बाद पार्टी ने माना कि अब इसका राजनीतिक सफर खत्म हो जाना चाहिए... आज हम बात करने जा रहे हैं मालवा क्षेत्र के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी जी के साथ...

इस कार्यक्रम में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ बीजेपी नेता अशोक चौटाला, कांग्रेस पूर्व विधायक पारस सकलैया, मध्य प्रदेश ब्यूरो चीफ अजय त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार अरविंद तिवारी से चर्चा की।

Tags

Next Story