Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' कांग्रेस नेता अशोक सिंह, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु कांग्रेस नेता अशोक सिंह, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु.... चक्रव्यूह में अभिमन्यु के तहत आज एक ऐसा किरदार हमारी बातचीत के केंद्र में रहेगा, जिसके परिवार की तीन पीढ़ियों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने पसीने से नहीं बल्कि खून से सींचने का काम किया।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु.... चक्रव्यूह में अभिमन्यु के तहत आज एक ऐसा किरदार हमारी बातचीत के केंद्र में रहेगा, जिसके परिवार की तीन पीढ़ियों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अपने पसीने से नहीं बल्कि खून से सींचने का काम किया। जिस परिवार के सदस्यों ने आजादी से पहले से अगर कांग्रेस के साथ अपना नाता जोड़ा तो पीढ़ी दर पीढ़ी कांग्रेस के साथ वह नाता मजबूत ही होता आया।

एक ऐसा शख्स हमारी बातचीत के केंद्र में है जिसकी पहली पीढ़ी जब राजनीति में दाखिल हुई तो उसने मोहन दास कर्मचंद्र गांधी को अपना आदर्श माना... आदर्श ही नहीं माना बल्कि उनके साथ पर्याप्त समय गुजारना का सौभाग्य भी उस शख्स के हिस्से में हाजिर हुआ। आजादी के बाद जब देश स्वतंत्र हुआ तो अपने जिले में कांग्रेस पार्टी की कमान भी संभाली। उसके बाद उनके बेटे ने कांग्रेस के अंतर्गत ऊंचाईंयां हासिल कीं, विधायक बने, मंत्री बने... तीसरी पीढ़ी के तौर पर जो शख्स अब राजनीति में सक्रिय है, उसके संदर्भ में कमाल यह है के पार्टी के द्वारा भरोसा दिखाने में कभी कमी नहीं की गई।

लेकिन जनता के स्तर पर भरोसा पाने में वह मामूली अंतर से तीन बार चूक गया। चौथी बार की हार बड़ी हार है लेकिन ये अपने आप में किसी करिश्मे से कम नहीं... कि जिस देश की राजनीति में एक टिकट पाना भी किसी राष्ट्रीय पार्टी से अपने आप में उपलब्धि होती है। इस शख्श के हिस्से में चार-चार बार पार्टी के स्तर पर भरोसा जताया गया वो भी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में... चार बार लोकसभा का टिकट हासिल करने के बाद भी जीत हासिल करने में नाकाम, इस शख्स के साथ में ऐसा क्यों होता है यही हम कार्यक्रम में समझने की कोशिश करेंगे।

आप समझ गए कि हम बात कर रहे हैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की मध्य प्रदेश ईकाई के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह के संदर्भ में.... इस मुद्दे के संदर्भ में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमर सिंह माहौर, भाजपा के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक और ब्यूरो चीफ अजय त्रिपाठी से चर्चा की।

चक्रव्यूह में अभिमन्यु यहां देखें पूरी चर्चा



Tags

Next Story