Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी नेता रमेश मेंदोला, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु बीजेपी नेता रमेश मेंदोला, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु....

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु.... चक्रव्यूह में अभिमन्यु के तहत आज हमारे इस कार्यक्रम में अभिमन्यु है विधानसभा चुनावों में हर बार जीत का रिकॉर्ड बनाने वाले मध्य प्रदेश के ऐसे भारतीय जनता पार्टी के नेता, जो जनप्रिय तो हैं लेकिन सत्ता के प्रिय नहीं। शायद इसीलिए ही वह उस मंजिल पर नहीं पहुंच पाए, जिसके उनके समर्थक उन्हें हकदार मानते हैं।

सत्ता और संगठन के तमाम सियासी समीकरण उनकी रफ्तार में रुकावट बन कर खड़े हो जाते हैं। वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सबसे करीबी माने जाते हैं। इतने करीब हैं कि उनके लिए कैलाश विजयवर्गीय खुद कहते हैं इंदौर में जो काम सरकार नहीं करवा सकती। वह काम यह नेता करवा सकता है। आप समझ गए हम बात कर रहे हैं.... इंदौर में दो बार विधानसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ जीत लगातार हासिल करने वाले विधायक और बीजेपी नेता रमेश मेंदोला। आखिर क्या कारण है इस तरह की जीत हासिल करने वाला और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज राजनेता कैलाश विजयवर्गीय के वर्ग का प्रत्यक्ष मंत्री मंडल में जगह नहीं पाता है।

संगठन में भी कोई जगह नहीं मिलती है। जनता के स्तर पर सम्मान और स्थानीय क्षेत्र में कोई कमी नहीं। लेकिन पार्टी के स्तर पर उनके तमाम समर्थक बल्कि आम नागरिक भी वह भी यह महसूस करते हैं कि जो सम्मान और मुकाम जिस नेता को मिलना चाहिए था। पार्टी उसे देने में कहीं ना कहीं कंजूसी कर रही है या कमी कर रही है। आज हम कौन से कारण है जिसके चलते रमेश मेंदोला उस मुकाम पर नहीं दिखाई देते हैं, जो उनके समकालीन अन्य राजनीतिज्ञ पहुंचे हुए। समझने की कोशिश करेंगे उस कार्यप्रणाली को जो इस नेता को लगातार रिकॉर्ड मतों से जीत दिलाता है और समझेंगे उस कार्यप्रणाली को जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के संगठन में इस नेता को जगह नहीं मिल पाती है। हमारे साथ इस गुत्थी को सुलझाने के लिए 4 खास मेहमान जुड़े हुए हैं। और इस दिलचस्प राजनीतिज्ञ के संदर्भ में कुछ दिलचस्प बातें....

यहां देखें पूरा कार्यक्रम



Tags

Next Story