Haribhoomi-Inh News: 'चक्रव्यूह में अभिमन्यु' बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु...

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु... चक्रव्यूह में अभिमन्यु के तहत आज हम कार्यक्रम में एक ऐसा किरदार हमारी बातचीत के केंद्र में है। जिसके तेवर, जिसकी तल्खी. जिसका प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यू तो भारतीय जनता पार्टी के अंदर सियासी रूप से सक्रिय हैं और अपनी सक्रियता के तहत पार्षद से सफर शुरू करके विधायक तक पहुंचे हुए हैं।

विधायक ही नहीं रहे बल्कि देश में एक कमाल का कीर्तिमान भी स्थापित किया। बतौर प्रोटेम स्पीकर एक साल से ज्यादा उन्होंने समय बिताया। ऐसा कमाल किसी और ने नहीं किया। आप समझ गए हम बात कर रहे हैं भोपाल क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले रामेश्वर शर्मा की। रामेश्वर शर्मा ने अपना सियासी सफर भले ही भारतीय जनता पार्टी के साथ शुरू किया हो। लेकिन वह कार्यकर्ता के तौर पर पहचाने गए, वह पार्षद रहे, भारतीय जनता युवा मोर्चा में पदाधिकारी रहे। इसके बाद पार्टी के प्रवक्ता रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष के पद तक पहुंचे और इन सब के बीच में भी आज भी उनके तौर-तरीकों को देखकर यह मुश्किल हो जाता है कि क्या एक राजनीतिक दल का कार्यकर्ता है, राजनीतिक दल का नेता है फिर बजरंग दल का नेता, टिप्पणी थोड़ी गंभीर हो सकती है पर उनका तरीका उनके सवाल पैदा करता है।

और यही कारण है कि इतना लंबा राजनीतिक अनुभव होने के बाद पार्टी इस मौके पर वैसी भूमिका में लग रही है, जिस प्रकार से अतीत में उन्हें जिम्मेदारियां दी जाती रही हैं तो आज हम यही समझने की कोशिश करेंगे कि भारतीय जनता पार्टी का नाम रामेश्वर शर्मा है। वह इन दिनों पार्टी में अपनी भूमिका को तलाश करने में मजबूर हैं, जिस प्रकार के तेवर हैं, जिस प्रकार की उनकी भूमिका है। इसके बाद भी उनकी सक्रियता दायरे में केवल भोपाल का एक या दो क्षेत्र हैं। पार्टी के स्तर पर प्रदेश स्तर पर मौका नहीं दे रहा है। क्या पार्टी अपने स्तर या फिर रामेश्वर शर्मा का तरीका उनकी भूमिका को एक जिले से बाहर निकाल कर नहीं दिया जा रहा है। आज हम इस कार्यक्रम में इसी को लेकर बातचीत कर रहे हैं. चार खास मेहमान हमारे साथ चर्चा का हिस्सा हैं।

यहां देखें पूरा कार्यक्रम

Tags

Next Story