Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु पार्ट 2 में मप्र पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ पर 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चक्रव्यूह में अभिमन्यु पार्ट 2 में मप्र पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ पर चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु...

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा चक्रव्यूह में अभिमन्यु... आज हम अपना 51वां एपिसोड प्रसारित कर रहे हैं। कुल 50 शख्सियों पर हमने यह कार्यक्रम किया है। पहली बार ऐसा है कि हम किसी शख्स पर सप्ताह में दूसरी बार चर्चा करने के लिए विवश हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले चरण में हमने जो बात की थी। वह है मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम, एमपी पीसीसी चीफ और विपक्षी नेता की भूमिका निभा रहे कमलनाथ जी की। कमलनाथ जी ने जो राजनीतिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उस पर किसी को संशय नहीं है।

लेकिन वर्तमान ने जिस चुनौती से जूझ रहे हैं। उस पर भी किसी को संशय नहीं है। कमलनाथ ने जब तक केंद्र की राजनीति की। सफलता उनके कदम चुमती थी। छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र से वह नौ बार सांसद बने। केंद्र में अनगिनत बार मंत्री रहे। केंद्र में पार्टी संगठन को लेकर उन्हें कई जिम्मेदारियां मिलीं। जिनको उन्होंने बखूबी निभाया। पर वर्ष 2018 में केंद्र की राजनीति को छोड़कर मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुए। वहीं मध्य प्रदेश में 15 सालों तक सत्ता में रही बीजेपी पार्टी को विदा करने में कामयाब भी रहे और राज्य के सीएम भी बन गए।

लेकिन दो साल पहले 20 मार्च को अपनी सरकार के अल्पमत में होने के चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा। ऐसा आखिर क्या हुआ कि जो कमलनाथ केंद्र में अल्पमत की सरकार को अपने व्यवहार के चलते बचा लिया करते थे, लेकिन अपनी सरकार को मध्य प्रदेश में नहीं बचा सके। जिससे वह आज तक नहीं उभर पाए हैं। तब से लेकर आज तक यानी 2 साल से एमपी की राजनीति में एक्टिव हैं। अभी हाल में केंद्र में कांग्रेस की कार्यकारणी अध्यक्ष के पद से लिए भी उन्होंने मना कर दिया। अब उनकी तैयारी एमपी में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर है...

यहां देखें पूरा कार्यक्रम

चक्रव्यूह में अभिमन्यु पार्ट 2 में मप्र पूर्व सीएम कमल नाथ

Tags

Next Story