Haribhoomi-Inh News: दिल्ली जैसा पंजाब 'आप' लाजवाब!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: दिल्ली जैसा पंजाब आप लाजवाब!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, दिल्ली जैसा पंजाब 'आप' लाजवाब! जिसका संदर्भ है...

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, दिल्ली जैसा पंजाब 'आप' लाजवाब! जिसका संदर्भ है... पंजाब में क्लीन स्वीप करके सरकार बनाने की ओर बढ़ रही आम आदमी पार्टी को जिस तरह जीत मिली है। इसका किसी को अंदाजा नहीं था। हालांकि चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने इस जीत का दावा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पंजाब की जीत के आंकड़े एक कागज पर लिखे थे। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में कैसे अन्य राजनीतिक पार्टियों को पटखनी दी, देखिए हमारे साथ....

दिल्ली जैसा पंजाब 'आप' लाजवाब!

'चर्चा'

पंजाब के 17वें सीएम बने भगवंत मान, बना रिकॉर्ड

आप नेता और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव में सीएम पद की शपथ ली। जहां इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया और लगभग लाखों की संख्या में लोग पहुंचे। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मान पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बन गए हैं जबकि कार्यकाल के लिहाज से 25वें मुख्यमंत्री हैं।

कांग्रेस के चरणजीत चन्नी की जगह भगवंत मान मुख्यमंत्री बने हैं। साथ ही पंजाब के सबसे कम उम्र के सीएम बन गए हैं। मान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने राज्य के सभी निवासियों के साथ मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। मान के सीएम बनने के बाद पीएम मोदी और सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें शपथ दिलाई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भगवंत मान को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बहुत-बहुत बधाई है। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में पंजाब का विकास होगा। बहुत तरक्की होगी। भगवान तुम्हारे साथ है।

Tags

Next Story