Haribhoomi-Inh News: बजट की बारी उम्मीदें भारी?, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: बजट की बारी उम्मीदें भारी?, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, बजट की बारी उम्मीदें भारी? जिसका संदर्भ है। इस सप्ताह मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करने जा रही हैं।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, बजट की बारी उम्मीदें भारी? जिसका संदर्भ है। इस सप्ताह मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करने जा रही हैं।

यह निर्मला सीतारमण का चौथा बजट होगा, देश में कोरोना महामारी का प्रकोप शुरू होने के बाद यह दूसरा बजट है, यह बजट ऐसे समय आ रहा है। जब देश महामारी की तीसरी लहर से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव भी है, इस कारण आम से लेकर खास तक इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। बढ़ती महंगाई, एग्री सेक्टर और किसानों की परेशानियां, आत्मनिर्भर भारत, बढ़ते खतरों के बीच डिफेंस पर ध्यान, टैक्स नियमों और डिडक्शन को लेकर बदलाव आदि अहम मुद्दे हैं। जानें इस कार्यक्रम से जुड़े हर सवाल का जवाब जिनके ऊपर इस बजट में खास फोकस रहने की उम्मीद है, देखिए.......

बजट की बारी उम्मीदें भारी?

'चर्चा'

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो चुका है। अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी सुबह 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी। जो वित्त वर्ष 2022-23 का केंद्रीय बजट होगा। बजट भाषण लगभग 1.20 से 2 घंटे तक चल सकता है। हर साल की तरह इस साल भी मध्यम वर्ग, किसानों और गरीबों को बजट से काफी उम्मीदें हैं। बिगड़ती अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार क्या क्या नए ऐलान करेंगी, ये तो वित्त मंत्री के बजट से ही पता चलेंगी। और किस सेक्टर को कितनी राहत मिलती है। अगर आप लाइव बजट देखना चाहते हैं तो संसद टीवी पर इसका पूरा प्रसारण लाइव होगा और दूरदर्शन पर भी आप इस बजट के देख सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल फोन पर केंद्रीय बजट एप डाउनलोड करके पूरा बजट पढ़ सकते हैं।

Tags

Next Story