Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चर्चा में दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, 'चर्चा' में दो विषयों पर बात करने जा रहे। पहला विषय है… पुरानी विरासत, नई सियासत ! और दूसरा महंगाई की मार, ऊंचाई पर बाजार !

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, 'चर्चा' में दो विषयों पर बात करने जा रहे। पहला विषय है… पुरानी विरासत, नई सियासत ! और दूसरा महंगाई की मार, ऊंचाई पर बाजार !

दरअसल 'पुरानी विरासत, नई सियासत'… का संदर्भ सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर उपजे विवाद से है। दरसल गुर्जर और राजपूत दोनों समाज के लोग सम्राट मिहिर भोज को अपना वंशज बताकर दावे कर रहे हैं। जिसकी शुरुआत हुई विगत आठ सितंबर को। जब ग्वालियर में सम्राट मिहिरभोज की एक प्रतिमा का अनावरण हुआ था। जिसमें उनके नाम के पहले गुर्जर लिखा गया था। वहीं उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले में भी मिहिरभोज की एक प्रतिमा का अनावरण हुआ और उसमें भी उन्हें गुर्जर बताया गया है। अब सवाल यह है कि आखिर क्यों ऐसे सभी मुद्दे चुनाव के पहले तूल पकड़ते हैं। इसके पीछे सचमुच पुराना इतिहास है या कोई नई सियासत…

इस कार्यक्रम में पहला विषय पुरानी विरासत, नई सियासत पर बातचीत के लिए विकास संघ गुर्जर समाज अध्यक्ष निहाल सिंह गुर्जर, इतिहासकार डॉ. सुशील कुमार, राजपूत करणीसेना राट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और दूसरे विषय महंगाई की मार, ऊंचाई पर बाजार पर वाणिज्य पूर्व विशेष सचिव डॉ. सुभाष पांड, मप्र भाजपा प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी और कांग्रेस प्रवक्ता गुरुदीप सिंह सप्पल के साथ चर्चा हुई...

'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद

'चर्चा'

जानकारी के लिए बता दें कि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और ऊंचाई पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 163.11 अंक की बढ़त के साथ 60,048.47 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.25 अंक की बढ़त के साथ 17853.20 पर बंद हुआ था। सेंसेक्स ने 21 जनवरी 2021 को पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार किया था और अब 60 हजार को पार कर गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि सेंसेक्स जल्द ही एक लाख के आंकड़े को पार कर सकता है।

Tags

Next Story