Haribhoomi-Inh News: चन्नी पर ऐतबार, सत्ता रहेगी बरकरार?, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चन्नी पर ऐतबार, सत्ता रहेगी बरकरार?, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, विषय से ही आपको समझ में आ गया होगा कि उस संदर्भ में बात कर रहे हैं। आखिरकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पंजाब के संदर्भ में नेतृत्व के प्रश्न को आखिकार हल कर ही दिया।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, विषय से ही आपको समझ में आ गया होगा कि उस संदर्भ में बात कर रहे हैं। आखिरकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पंजाब के संदर्भ में नेतृत्व के प्रश्न को आखिकार हल कर ही दिया।

राहुल गांधी ने इसका ऐलान किया कि वर्तमान सरकार ही अगर चुनाव में जीतेगी तो मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही एक बार फिर मुख्यमंत्री का दायित्व निभाएंगे। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण निर्णय था। लेकिन इससे भी ज्याद महत्वपूर्ण बात यह है कि राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में यह ऐलान करने में कामयाब रहे। और राहुल गांधी के इस फैसले को सिद्धू ने अपना हाथ हिलाकर मंजूरी दे दी। आखिर यह कमाल कैसे हुआ।

यह एक सवाल है और इससे भी महत्वपूर्ण सवाल यह है कि बीते कुछ दिनों से कांग्रेस जो आपसी प्रतिद्वंद के साथ दिख रही तो वह इस फैसले के बाद आपसी तालमेल के साथ मैदान में उतर पाएगी। क्या अन्य विपक्षी पार्टियां इस अंतर विरोध के चलते अपनी संभावनाओं को बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर पा रही थी, क्या अब इस फैसले के बाद कोई मुश्किल होगी। जानने में दिलचस्पी इस बात में है कि आखिर वह कौन से कारण रहे जिसकी वजह से मुख्यमंत्री की तोड़ में सबसे पीछे दिख रहे चरणजीत सिंह चन्नी न केवल मुख्यमंत्री बने और आगे भी अपने नाम पर मंजूरी दिलाने में आला कमान के सामने सफल रहे। इस कार्यक्रम में इन्हीं कई सवालों के जवाब अपने मेहमानों से पूछेंगे...

चन्नी पर ऐतबार, सत्ता रहेगी बरकरार?

'चर्चा'

Tags

Next Story