Haribhoomi-Inh News: 'अध्यक्ष' की तलाश राहुल से ही 'आस' !, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय है 'अध्यक्ष' की तलाश राहुल से ही 'आस' ! संदर्भ यह है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बहुप्रतीक्षित चुनाव अब आकार ले रहा है। घोषित कार्यक्रम के तहत प्रक्रिया शुरू हो रही है और उसी प्रक्रिया के तहत ही प्रदेश भर में कांग्रेस कमेटियों की बैठक हो रही हैं और उन बैठकों में धड़ाधड़ प्रस्ताव पास हो रहे हैं।
इसकी शुरुआत सबसे पहले राजस्थान से हुई। राजस्थान से गुजरता हुआ सफर छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र तमाम जगह पहुंचा और उस पूरे सफर में सिर्फ एक ही चीज सामने आ रही है। अगर भविष्य में हमारी आस सिर्फ राहुल गांधी से है, राहुल गांधी में है। प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई और इस में प्रस्ताव पास किया गया। राहुल ही अध्यक्ष बने, पीसीसी अध्यक्ष के तौर पर भी नया अध्यक्ष चुनें, अन्य नियुक्त होने उन सब के संदर्भ में नए अध्यक्ष ही उनका फैसला करें। कुल मिलाकर जो कुछ भी करें वहीं करें।
छत्तीसगढ़ भी उसी राह पर है, बाकी भी राह पर हैं। जब राहुल गांधी लगातार इंकार कर रहे हैं कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। वह नहीं बनेंगे, गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को तलाश किया जाए। लेकिन कांग्रेसी हैं कि मानते नहीं और राहुल गांधी हैं कि कांग्रेस की मानते नहीं और यही पूरा द्वंद्व चल रहाहै। कांग्रेस को शिकायत है, राहुल गांधी को भी शिकायत है। समझ नहीं रहा लेकिन देश का कहना है कि राहुल गांधी कांग्रेसी नहीं समझ रहे हैं या कांग्रेस और कांग्रेसी राहुल गांधी की बात समझ रहे हैं। 24 सितंबर से नामांक 30 तक नामक रहेंगे। दूसरी तरफ नामांकन दाखिल होते हैं तो नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। जिसके तहत वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी और वोटिंग के बाद मतगणना 19 तारीख को होगी। क्या नया अध्यक्ष 19 तारीख को देखने को मिलेगा या 30 सितंबर को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चेहरा सामने होगा। यह सवाल है इस पर आज हम चर्चा करेंगे तो इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं....
'अध्यक्ष' की तलाश राहुल से ही 'आस'!
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS