Haribhoomi-Inh News: किसान आंदोलन 'बंद' से बनेगी बात ? चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: किसान आंदोलन बंद से बनेगी बात ? चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, इस मुद्दे को लेकर जो महत्वपूर्ण बात है 1 साल पूरा हुआ तीन कृषि कानूनों को लागू हुए।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, इस मुद्दे को लेकर जो महत्वपूर्ण बात है 1 साल पूरा हुआ तीन कृषि कानूनों को लागू हुए।

राष्ट्रपति के द्वारा आज ही के दिन 1 साल पहले इन्हें लागू किया था और 1 साल पूरे होने पर 40 संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले आंदोलन चलाया जा रहा है। उसके तहत भारत बंद का ऐलान किया। हमारे साथ इस कार्यक्रम में चार मेहमान जुड़े हुए हैं। जिनसे समझना चाहेंगे कि आखिर इस भारत बंद से पंजाब बंद रहा, हरियाणा बंद रहा, चंडीगढ़ ठहर गया। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बंद का असर दिखा। सबसे पहले अशोक बालियान से सवाल पूछा....

इस कार्यक्रम में बीजेपी पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय, भाकियू किसान नेता अशोक बालियान, वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के साथ चर्चा हुई...

किसान आंदोलन 'बंद' से बनेगी बात ?

'चर्चा'


Tags

Next Story