Haribhoomi-Inh News: ये कैसी 'सियासी' धारा, दांव पर 'भाईचारा'?, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: ये कैसी सियासी धारा, दांव पर भाईचारा?, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम एक बहुत ही संवेदनशील मामले पर बातचीत करेंगे। अलग-अलग घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसके चलते इस विषय पर बातचीत करना जरूरी हो गया है। 4 घटनाक्रम 24 घंटे के अंदर ही घटित हुए हैं।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम एक बहुत ही संवेदनशील मामले पर बातचीत करेंगे। अलग-अलग घटनाएं घटित हो रही हैं। जिसके चलते इस विषय पर बातचीत करना जरूरी हो गया है। 4 घटनाक्रम 24 घंटे के अंदर ही घटित हुए हैं।

शुरुआत कर्नाटक से करते हैं, कर्नाटक के एक बड़े नेता है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि। कर्नाटक अभी जो सुर्खियों में था, अब हलाल को लेकर विवाद में, जो पहले हिजाब को लेकर चर्चा में था। विवाद इसलिए है भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सिटी रवि ने कहा है हिंदुओं को हलाल मीट नहीं खरीदना चाहिए तथा यह हलाल मीट जो है यह एक प्रकार का इकोनामिक जिहाद है, तो कुल मिलाकर उसको लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस बनाम बीजेपी, कांग्रेस बनाम जनता दल यूनाइटेड तमाम प्रकार की विवाद चल रहे हैं।

दूसरा घटनाक्रम घटित होता है उत्तर प्रदेश के संदर्भ में, जहां एक लंबी चुनाव प्रक्रिया के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। योगी आदित्यनाथ और भाजपा की सरकार बनने की खुशी में कुशीनगर में एक मुस्लिम युवक बाबर ने मिठाई बांटी। भाजपा का प्रचार भी किया। आरोप है कि कुछ लोगों को भाजपा का प्रचार करना और मिठाई बांटना रास नहीं आया और उस बाबर की हत्या कर दी। भाजपा की सरकार क्या बनी बाबर जिंदा रहने लायक नहीं छोड़ा। सवाल है क्या एक मुसलमान का भाजपा का समर्थन करना इस कदर नागवार गुजर गया।

तीसरा घटनाक्रम रीवा के संदर्भ में मध्यप्रदेश में सामने आया है। जहां पर एक कव्वाली का आयोजन था। कई शायर बैठे हुए थे। जिसमें भाजपा के विधायक भी बैठे थे। तभी कव्वाली में नरेंद्र मोदी क्या हैं, अमित शाह क्या हैं अपने आप को क्या समझते हैं। जिसने देश के वजूद को ही खारिज कर देने की बात कही जा रही है। चौथा घटनाक्रम बिहार के संदर्भ में, जहां पर केंद्रीय मंत्री हैं गिरिराज सिंह। उनका पुतला जलाया गया। वह उस पुतले को जलाए जाने की घटना को हिंदू मुस्लिम के नजरिए से देख रहे हैं। खुलेआम कह रहे हैं बिहार और तमाम जगहों पर हिंदुओं के साथ अत्याचार हो रहा है। एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए कोशिश हो रही है और जब तक हिंदुओं पर अत्याचार होगा। मैं उनके न्याय के लिए लड़ता रहूंगा। तो सवाल इस बात का है कि देश में स्पष्ट बहुमत की सरकार है। इसके बाद इसके बावजूद भी हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। यह केंद्रीय मंत्री कह रहे हैं। आज ऐसे ही मामलों पर हम अपने मेहमानों से बातचीत करेंगे और समझेंगे.....

ये कैसी 'सियासी' धारा, दांव पर 'भाईचारा'?

'चर्चा'

Tags

Next Story