Haribhoomi-Inh News:'चर्चा' में देखिए दो विषयों पर संवाद!, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News:चर्चा में देखिए दो विषयों पर संवाद!, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
पहला विषय हमारा किसानों के संदर्भ में है। किसान एक बार फिर नए सिरे से आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा जो किसानों का सबसे बड़ा संगठन है। उसका मानना है कि भारत सरकार अपने वादों पर अमल नहीं कर रही है। और इसलिए अब जरूरी हो गया है कि एक बार फिर जनता के बीच जाया जाए।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम दो विषय पर बात करने वाले हैं। दो विषय जो है देश के संदर्भ में वर्तमान माहौल से जुड़े हुए हैं। पहला विषय हमारा किसानों के संदर्भ में है। किसान एक बार फिर नए सिरे से आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। संयुक्त किसान मोर्चा जो किसानों का सबसे बड़ा संगठन है। उसका मानना है कि भारत सरकार अपने वादों पर अमल नहीं कर रही है। और इसलिए अब जरूरी हो गया है कि एक बार फिर जनता के बीच जाया जाए।

और दूसरा विषय है आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही रस्साकशी को लेकर है। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री के तौर पर पाए जाने वाले अरविंद केजरीवाल के साथी मनीष सिसोदिया का कहना है कि उन्हें भाजपा की ओर से ऑफर मिला है। और ऑफर यह है कि आप तो आम आदमी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ जाइए और अगर भारतीय जनता पार्टी में आ जाएंगे तो आपके जो सारे तथाकथित पाप हैं। वह सब धो दिए जाएंगे। लेकिन पहले जो हमारी बातचीत है वह है किसानों के संदर्भ में। कार्यकर्म पर बातचीत के लिए कई मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं...

तेवर वही 'महापंचायत' नई !

'चर्चा'

दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बात करेंगे दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रहे ताजा मामले को लेकर। जैसा कि मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि बीजेपी की तरफ से ऑफर दिया गया है कि कि छोड़ो अब आप आम आदमी पार्टी को और आओ हमारे साथ भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन जाओ। अपने साथ कुछ पर्याप्त विधायक भी लेकर आएं और दिल्ली का सीएम बन जाएं। वह सब रफा-दफा हो जाएगा, ना कोई सीडी होगी, ना कोई ईडी होगी, ना कोई सीबीआई होगी।

कुल मिलाकर सब कुछ साफ हो जाएगा। लेकिन आओ अपने साथ पर्याप्त विधायक भी लेकर आओ और साथी सरकार में मुख्यमंत्री बन जाओ। ऐसा दावा मनीष सिसोदिया की ओर से किया गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता बोल रहे हैं कि रात में कोई सपना देख लिया और उस सपने को हकीकत मान लिया। भारतीय जनता पार्टी को मनीष सिसोदिया जैसे लोगों की जरूरत ही नहीं है। ऐसे भाजपा के दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने बयान दिया। कुल मिलाकर और शराब के मामले पर बयान देने के बजाय शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बात हो रही है। इसी को लेकर हम बातचीत कर रहे हैं।

'ऑफर' पे बवाल 'जांच' पर सवाल !

'चर्चा'

Tags

Next Story