Haribhoomi-Inh News: निकाय चुनाव मुद्दों की दमदारी या दल-दिग्गज भारी, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: निकाय चुनाव मुद्दों की दमदारी या दल-दिग्गज भारी, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर बातचीत करने जा रहे हैं। बात इसलिए कहने जा रहे हैं क्योंकि नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम दो चरणों में करने के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज हम मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव को लेकर बातचीत करने जा रहे हैं। बात इसलिए कहने जा रहे हैं क्योंकि नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम दो चरणों में करने के लिए राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है।

इसके तहते पहले चरण के अंतर्गत कल मतदान होने जा रहा है सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। जिसके तहत कुल 133 नगरीय निकाय सीटों पर मतदान होगा। 11 नगर निगम है, 36 निकाय पालिकाएं हैं, 86 नगर परिषद् हैं। इसमें मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करते हुए। अगले 5 साल के लिए स्थानीय सरकार को चुनेंगे। पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में अंतर यह है कि इस बार मतदान जो हो रहा है। वह केबल नगर निगम के क्षेत्र के अंतर्गत नहीं, बल्कि दो मतों के इस्तेमाल की अनुमति मतदाताओं को है।

वह पार्षद भी चुनेंगे और अपने प्रत्यक्ष मत के द्वारा महापौर के पद पर भी उम्मीदवार को पसंद करेंगे। लेकिन नगर पालिका और नगर परिषद के संदर्भ में प्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया इस बार नहीं है। चुने हुए पार्षदों के बीच से ही कोई शख्स नगर पालिका या नगर परिषद् के अध्यक्ष के पद पर पहुंचेंगे। यहां हम बात कर रहे हैं कि चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी मेहनत की। आखिर किस आधार पर जनता इन चुनावों में मतदान करेंगें, कई खास मेहमान हमारे साथ इस कार्यक्रम में जुड़े हुए हैं...

निकाय चुनाव मुद्दों की दमदारी या दल-दिग्गज भारी

'चर्चा'

Tags

Next Story