Haribhoomi-Inh News: मथुरा पर 'दांव' करीब है चुनाव ?, 'चर्चा'प्रधान संपादक Dr Himanshu Dwivedi के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, खास कार्यक्रम में आज हमारे साथ बातचीत करने के लिए कई सारे विषय हैं। हम बातचीत करना चाहते थे नागालैंड, जहां जिस प्रकार की फायरिंग हुई। बेगुनाह मारे गए। बात करने के लिए एक बड़ा ही महत्वपूर्ण विषय नीट की काउंसलिंग को लेकर.... संदर्भ है जो यूजी और पीजी के तमाम बच्चे इंतजार में है कि कब काउंसलिंग हो और उनका शिक्षा सत्र जारी हो। लेकिन उस पर भी असमंजस का वातावरण कायम है।
लेकिन इन सबके बीच में आज हम बात करने जा रहे हैं। मथुरा पर 'दांव' करीब है चुनाव ? संदर्भ आज का इसलिए बड़ा है कि आज 6 दिसंबर है। जिसे एक लंबे समय से तमाम हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद शौर्य दिवस के रूप में मनाता हुआ आया है। आज ही के दिन 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ढांचा ढाया गया था। उसके बाद से एक लंबी कहानी है। उसकी कहानी का परिणाम है कि आम सहमति के साथ कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। लेकिन इन सबसे परे एक महत्वपूर्ण बात वह यह है उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का एक ट्वीट।
उन्होंने यह बताया कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। काशी में भी काम तेज गति से चल रहा है। जहां पर कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। जिसका लोकार्पण 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा और इसी के बीच में अब हमारी तैयारी मथुरा को लेकर है। अब मथुरा की बारी है। उनके इस ट्वीट के साथ एक अलग किस्म का वातावरण बन गया है। माना जा रहा है कि एक समय से अयोध्या तो झांकी है काशी-मथुरा बाकी है। अब उसे अमल में लाने का समय आ गया है। इस चर्चा के दौरान हम बात करेंगे कि जो संगठन यह कह रहे थे कि हमारे एजेंडे में सिर्फ अयोध्या है। क्या अब उनके एजेंडे में काशी और मथुरा भी आ गए हैं। इस विषय पर चर्चा के लिए हमारे साथ कई खास मेहमान जुड़े हुए हैं
मथुरा पर 'दांव' करीब है चुनाव ?
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS