Haribhoomi-Inh News: नूपुर पर भाजपा: 'बाहर' मुश्किल, 'अंदर' फजीहत!, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: नूपुर पर भाजपा: बाहर मुश्किल, अंदर फजीहत!, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, एक बार फिर कल जिस विषय पर बात कर रहे थे। उसी को विस्तार देने की कोशिश आज है।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, एक बार फिर कल जिस विषय पर बात कर रहे थे। उसी को विस्तार देने की कोशिश आज है। विस्तार देने की कोशिश इसलिए क्योंकि यह मसला तमाम कोशिशों के बावजूद भी शांत नहीं हो रहा है। विषय है नूपुर शर्मा से। 1 हफ्ते पहले तक वह भारतीय जनता पार्टी की सम्माननीय प्रवक्ता थी। नूपुर शर्मा के बैकग्राउंड पर अगर नजर डालें तो एक बेहतरीन एकेडमिक पॉलिटिकल रिकॉर्ड उनके साथ है। वह अखिल भारतीय परिषद से जुड़ी, बहुत ही ब्रिलियंट स्टूडेंट रहीं। उन्होंने लंदन इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की, लॉ के अंतर्गत डिग्री हासिल की अर्थात वकील भी हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत एबीवीपी के माध्यम से जीतने वाली वह अचंभित करने वाली पहली उम्मीदवार है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर एबीवीपी की तरफ से प्रेसिडेंट रहीं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से तमाम मुद्दों पर वह खुद बोलती थी। किसी को एतराज नहीं होता था। 27 मई को डिबेट में शामिल हुई और उस डिबेट में ज्ञानवापी मस्जिद और मंदिर में पूरे देश में खड़ी हुई थी। टीवी चैनल के माध्यम से उन्होंने उत्तेजित होकर उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के संदर्भ में कुछ टिप्पणियां क्या की। इससे पहले जो इस्लाम के जानकार माने जाते जाकिर नायक वह भी इस प्रकार की तमाम बातें समय पर समय पर बोलते रहे।

एक हफ्ते के बाद प्रतिक्रिया आने लगी अचानक भारतीय जनता पार्टी का क्या हो रहा है, यह हमारे में शामिल ही नहीं हैं। भारतीय जनता पार्टी को जारी करना पड़ा, जिसमें कहा गया कि हम तो सभी धर्मों का सम्मान करने वाले लोग हैं और नूपुर शर्मा और उनके साथी पार्टी की दिल्ली के आईटी प्रभारी जिंदल नवीन को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। कुल मिलाकर यह सवाल है जो हमारा विषय है भाजपा 8 साल से यह बताने की कोशिश कर रहे थी, जो हिंदू हित की बात करेगा। वही देश पर राज करेगा। हिंदुओं के हितों की बात करने वाले भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ देश में सत्ता में आई और अब हिंदुओं को किसी प्रकार की डरने की घबराने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान हिंदुओं का है। इस प्रकार का इस्लामिक देशों के संगठन आवाज का निकाली। हमारे यहां पर नीव ही हिल गई। जिस तरह से नूपुर शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाया गया उसके चलते भारतीय जनता पार्टी के अंदर एक वर्ग यह कह रहा है यह ठीक नहीं हो रहा है। इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे, कई खास मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं...

नुपूर पर भाजपा: 'बाहर' मुश्किल, 'अंदर' फजीहत!

'चर्चा'

Tags

Next Story