Haribhoomi-Inh News: 'कुर्सी' डांवाडोल, इमरान के 'पाक' बोल!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: कुर्सी डांवाडोल, इमरान के पाक बोल!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत एक बार फिर हम अंतरराष्ट्रीय विषय पर बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन हमारी बातचीत की केंद्र में रूस और यूक्रेन का युद्ध नहीं आज हम अपने पड़ोसी मुल्क अर्थात पाकिस्तान के संदर्भ में बात करने जा रहे हैं।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत एक बार फिर हम अंतरराष्ट्रीय विषय पर बातचीत के लिए तैयार है। लेकिन हमारी बातचीत की केंद्र में रूस और यूक्रेन का युद्ध नहीं आज हम अपने पड़ोसी मुल्क अर्थात पाकिस्तान के संदर्भ में बात करने जा रहे हैं।

पाकिस्तान में अपने जमाने की मशहूर क्रिकेटर रहे इमरान खान ने एक लंबे संघर्ष के बाद सफलता हासिल की थी और वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन गए। तकरीबन साढे तीन साल का कार्यकाल उनका बतौर प्रधानमंत्री पूरा हो चुका है। लेकिन इस समय वह खासे मुश्किलात में है। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी सबसे बड़ा राजनीतिक दल है नेशनल असेंबली में। लेकिन उसे स्पष्ट बहुमत नहीं है। कई दलों के समर्थन के साथ वह अपनी सरकार चला रहे हैं।

लेकिन वर्तमान में पाकिस्तान की बदहाल स्थिति का दावा करने वाले कई विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया हुआ है। सत्र 25 मार्च को है और 28 मार्च को वोटिंग होने की संभाना है। और इन सब के बीच खुद ही इमरान खान की पार्टी के तमाम सांसद बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। लोगों को जानने में यह दिलचस्पी है कि क्रिकेट का यह मशहूर खिलाड़ी क्या यहां क्लीन बोल्ड हो जाएगा।

इन सब के बीच एक महत्वपूर्ण घटना यह हुई कि कि रविवार को जब इमरान खान एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने भारत के संदर्भ में कसीदे पढ़े। उन्होंने बताया कि उसकी विदेश नीति है कि वह अपने हिसाब चलता है, अपनी जनता के हिसाब से फैसले लेता है। अमेरिका के साथ क्वाड कर रहा है और रूस के साथ भी तेल खरीद रहा है। यह बहुत ही अजीबोगरीब है... क्योंकि दोनों देशों पर कोई संकट आता है तो दोनों एक दूसरे पर आरोप लगते हैं। लेकिन जहां इतने बड़े संकट में इमरान खान हैं। वहां भारत की तारीफ करना... थोड़ा समझना मुश्किल हो रहा है। इस कार्यक्रम में हमारे साथ चर्चा के लिए कई मेहमान जुड़े हुए हैं...

'कुर्सी' डांवाडोल, इमरान के 'पाक' बोल!

'चर्चा'

Tags

Next Story