Haribhoomi-Inh News: मोदी की जुबानी, कांग्रेस की 'कहानी'!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उच्च सदन राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव में चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर जुबानी फायरिंग की, नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो देश का माहौल, देश का रूप अलग ही होता, उन्होंने बोला कि अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होता, कांग्रेस ना होती तो जातिवाद ना होता, कांग्रेस ना होती तो लोकतंत्र परिवारवाद मुक्त होता, कांग्रेस ना होती तो क्षेत्रवाद ना होता, कांग्रेस ना होती तो पंडित कश्मीर में होते, अगर कांग्रेस न होती तो भारत विदेशी चश्मे के बजाय स्वदेशी संकल्पों के रास्ते पर चलता, अगर कांग्रेस ना होती तो सालों-साल पंजाब आतंक की आग में न जलता, अगर कांग्रेस ना होती तो बेटियों को तंदूर में जलाने की घटनाएं न होती।
अब पीएम मोदी ने इतना बड़ा हमला तो किया लेकिन शुरुआत में इतना जरूर कह दिया कि महात्मा गांधी भी कांग्रेस नहीं चाहते थे. उन्हें भी इन सभी बातों की चिंता थी, पीएम ने अपना जिक्र करते हुए कहा कि जब वे गुजरात के सीएम हुआ करते थे, तब भी इसी कांग्रेस ने कई जुल्म किए थे, गुजरात के साथ भेदभाव किया था। अब सवाल ये है कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसी भी बात पर जवाब नहीं दिया जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है...
मोदी की जुबानी, कांग्रेस की 'कहानी'!
'चर्चा'
पीएम मोदी के लोकसभा और राज्यसभा में दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस का निशाना
बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर पीएम मोदी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पी चिदंबरम और रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तंज कसा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। सुरजेवाला के ट्वीट्स की सीरीज पर एक नजर डालते हुए उन्होंने लिखा कि आदरणीय मोदी जी, आजादी के 75वें वर्ष में झूठ-घृणा-अहंकार-प्रचार और पूंजीपतियों का 'अमृत-काल' ही चल रहा है। युवाओं, किसानों, गृहणियों, गरीब, छोटे दुकानदारों और व्यापारियों के लिए राहु काल चल रहा है।
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब एक मंत्री से एक सवाल पूछा गया कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के सदस्य कौन हैं? मंत्री ने कहा, कोई डाटा उपलब्ध नहीं है। 'टुकड़े-टुकड़े गैंग', ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों, नदियों में बहने वाले शवों, घर वापस जाने वाले प्रवासियों पर कोई डेटा उपलब्ध नहीं है। इस सरकार का नाम को कोई डाटा उपलब्ध नहीं सरकार होना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS