Haribhoomi-Inh News: इमरान खान सयाने या नादान !, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: इमरान खान सयाने या नादान !, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, हमारा आज का विषय इमरान खान पर है।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, हमारा आज का विषय इमरान खान पर है। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे इमरान खान, जिस तरीके से विभिन्न आरोपों से और सियासी घटनाक्रम से गिरे हुए हैं। उसके बीच में जिन नुस्कों के साथ वह अपने आप के वजूद को बनाए रखने के लिए कोशिश में लगे हुए हैं।

उसी के चलते यह सवाल है सयाने या नादान। अभी पाकिस्तान की सियासी का केंद्र संसद नहीं है, अब सियासत के केंद्र में सुप्रीम कोर्ट है। जहां पर विपक्ष भी पहुंचा है। जहां पर सत्तापक्ष भी पहुंचा हुआ है और स्वयं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जानना चाहा रही हैं कि कल जो कुछ भी संसद में हुआ। वह कितना कानून से संबंधित है, संविधान से संबंधित है और विधि से संबंधित है। सुनवाई इस मामले पर शुरू हो चुकी है।

सुनवाई के तहत आज सोमवार को दिनभर सुनवाई चली। लेकिन पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी की बात अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। कल सुबह फिर से सुनवाई होनी है। लोगों की यह जानने में दिलचस्पी है कि कि आखिर सुप्रीम कोर्ट ऐसी स्थिति में करेगा क्या। क्या जिस तरीके से इमरान खान ने विपक्ष की गोलबंदी को ढका बताते हुए यकायक अपनी संसद को भंग करके और साथ ही अगले आम चुनाव का ऐलान करा दिया। राष्ट्रपति के माध्यम से। क्या उस कदम को सुप्रीम कोर्ट की मुहर लगेगी या फिर सुप्रीम कोर्ट उस पूरी कार्यवाही को अवैध करार देते हुए नए सिरे से पूरी कार्यवाही करने की शुरुआत करेगा।

जानना यह भी है कि देश में सत्ता में रही इमरान खान द्वारा पार्टी अब जनता से आवाहन कर रहे हैं सड़क पर उतरे। क्या जनता वहां पर इमरान के आह्वान पर सड़कों पर उतर रही है। जानने में दिलचस्पी यह है कि प्रधानमंत्री के पद पर बैठा हुआ शख्स धरने पर बैठने के बाद कर रहा है। प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ शख्स अमेरिका जैसे मुल्क को अपने यहां पर दखलअंदाजी का आरोप लगा रहा है। क्या इन सब के बीच में इमरान खान अपने सियासी वजूद को बचा पाएंगे। इसी पर आज का हमारा कार्यक्रम है, कई मेहमान हमारे साथ में जुड़ रहे हैं.... देखें वीडियो

Political Crisis In Pakistan इमरान खान सयाने या नादान !

'चर्चा'

Tags

Next Story