Haribhoomi-Inh News: विश्वास-केजरीवाल 'खालिस्तान' पर बवाल और साइकल पर सवार सियासत! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, वैसे तो सबसे गंभीर विषय है रूस और यूक्रेन के बीच तनाव को लेकर, जहां दिनों दिन हालात लगातार बदत्तर होते जा रहे हैं। लेकिन इसके बीच महारे जहन में जो विषय बार बार दस्तक दे रहे थे।
ये दोनों विषय जुड़े हुए हैं पांच राज्यों में होने जा रहे चुनाव को लेकर है। पहला विषय है पंजाब को लेकर जहां प्रख्यात कवि कुमार विश्वास एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। पंजाब चुनाव से पहले कवि कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने उनसे कहा था कि ये अलगाववादी संगठन, खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े लोग हैं, उन्हें साथ नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में कौन किसी भी हद तक जा सकता है। एक दिन मुझसे कहा कि वह या तो पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या किसी स्वतंत्र देश के पहले प्रधानमंत्री। इस बयान के बाद कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा भी दी। इस कार्यक्रम में कई मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं....
विश्वास-केजरीवाल 'खालिस्तान' पर बवाल!
'चर्चा'
दूसरा विषय उत्तर प्रदेश में जारी चुनाव के दौरान साइकिल पर सवार सियासत। वैसे तो साइकिल का इतिहास 200 साल पुराना है, हो हर आम जन के घर में पाई जाती है, 2000 तक भारत में भी साइकिल का दौर रहा और फिटनेस के लिहाज से साइकिल ठीक भी है। लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं। यूपी में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल की। जो सीएम योगी से लेकर पीएम तक के निशाना पर है। बीते दिन लखीमपुर खीरी में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पार्टी के चुनाव चिन्ह का जिक्र करते हुए इसे आतंकवाद से जोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वे मुफ्त बिजली देने की बात कर रहे हैं। बम साइकिल पर रखे थे।
साइकल पर सवार सियासत!
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS