Haribhoomi-Inh News: 'सियासत के सिकंदर' कार्यक्रम में सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: सियासत के सिकंदर कार्यक्रम में सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'... एक हमारा कार्यक्रम था चक्रव्यूह में अभिमन्यु। जिसमें हम उन किरदारों के बारे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के, जो राजनीति में किसी समय में सफलता के मुकाम पर थे और वर्तमान हालात में कहीं ना कहीं उलझे उलझे हुए दिखाई देते थे।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'... एक हमारा कार्यक्रम था चक्रव्यूह में अभिमन्यु। जिसमें हम उन किरदारों के बारे में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के, जो राजनीति में किसी समय में सफलता के मुकाम पर थे और वर्तमान हालात में कहीं ना कहीं उलझे उलझे हुए दिखाई देते थे।

लेकिन अब हम बातचीत करने जा रहे हैं मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उन किरदारों के संदर्भ में, जो सफलता के शिखर पर हैं। हमारे यहां कहा जाता है जो जीता वही सिकंदर। सिकंदर एक यूनानी योद्धा था। जिसने दुनिया के बड़े हिस्से को जीत कर दिखाया। वह मिसाल आज तक दी जाती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जो सफलता के शिखर पर हैं और उनको लेकर सवाल हैं। उनको समझने की कोशिश करेंगे। उन कोशिशों के क्रम में ही आज हम इस कार्यक्रम की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करने जा रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान आम पृष्ठभूमि के व्यक्ति रहे हैं। एक बेहद पिछड़े इलाके से ताल्लुक रखते थे। परिवार भी कोई ज्यादा समृद्ध नहीं था। एक सामान्य परिवार में जन्म लिया। शिवराज सिंह चौहान ने बिना किसी गॉडफादर के राजनीति में प्रवेश किया और जिस मुकाम पर अपने आप को पहुंचाया है। वह अपने आप में कमाल है। यह समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर ऐसा शिवराज सिंह चौहान की शख्सियत में क्या रहा। जिससे उन्होंने पहले विधायक, फिर सांसद और उसके बाद मध्य प्रदेश जैसे राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया और बल्कि मुख्यमंत्री नहीं बनाया। बल्कि पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री के पद पर काम कर रहे हैं। 15 महीने का अवरोध आया और उसके बाद भी पार्टी का भरोसा शिवराज सिंह चौहान पर ही बना रहा। लगातार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ ले रहे शिवराज सिंह चौहान की शख्सियत को आज हम समझने की कोशिश करेंगे। इस कोशिश का हिस्सा बनने के लिए 4 खास मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं, जिसे हम सियासत के सिकंदर के बारे में चर्चा कर रहे हैं...

यहां देखें पूरा कार्यक्रम 'सियासत के सिकंदर'

Tags

Next Story