Haribhoomi-Inh News: 'राजा' कमजोर 'वजीर' का जोर ?, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत विषय पुराना है और लेकिन घटनाएं नई हैं। कुल मिलाकर महाराष्ट्र का महा नाटक इस वक्त बना हुआ है। लोकतंत्र के नाम पर जिनका भरोसा उनका चेहरा शर्म से झुका रहता है। जो किसी राजनेता से शिष्टाचार की बात करते हैं। सदाचार की उम्मीद करते हैं। जनता के प्रतिसंवेदनशीलता की बात करते हैं। वह सब भी बेहद निराशा में हैं। कुल मिलाकर सत्ता का नंगा नाच चल रहा है। चाहे मुंबई की बात हो, चाहे गुवाहाटी की बात हो या फिर दिल्ली में चल रही कवायत की बात हो।
चारों तरफ निराशा है और निराशा का मूल कारण यह है कि सभी एक दूसरे को दोषी नहीं महादोषी ठहराने की कोशिश में जुटे हुए हैं। भाषा की लड़ाई असभ्यता की चरम पर पहुंच गई है। बाप को लेकर बात कही जा रही है। नंगा नाच करने की बात कही जा रही है। अपने ही साथियों को जिन्हें मान्य कहकर बुलाया जाता था, उन्हें नचनिया कहकर बुलाया जा रहा है।
अपने ही साथियों पर 10 करोड़, 20 करोड़, 50 करोड़ रुपये की सौदेबाजी के आरोप लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच सड़क पर देख लेने या दिखा लेने की बात कही जा रही है। कुल मिलाकर समझना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इस देश में लोकतंत्र के नाम पर चल क्या रहा है। उसी पर आज हम चर्चा के कार्यक्रम में बात करेंगे। आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हस्तक्षेप किया गया। जिसने एकनाथ शिंदे गुट को एक बड़ी राहत दी। कोशिश चल रही थी कि वर्तमान में जो सरकार महाराष्ट्र में काबिज है। उसको लेकर कोर्ट ने आयोग्य नोटिस पर 11 जुलाई तक के लिए रोक लगा दी है। यह इतनी लंबी अवधि है कि जिसके लिए यह सब कुछ किया जा रहा है वह सब कुछ किया जा सकेगा। देवेंद्र फडणवीस के आवास पर बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। इसी कार्यक्रम में हम बातचीत करेंगे।
'राजा' कमजोर 'वजीर' का जोर ?
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS