Haribhoomi-Inh News: यूपी चुनाव बयानों के 'वार' गोली से प्रहार!, 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: यूपी चुनाव बयानों के वार गोली से प्रहार!, चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, यूपी चुनाव बयानों के 'वार' गोली से प्रहार! जिसका संदर्भ है...

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, यूपी चुनाव बयानों के 'वार' गोली से प्रहार! जिसका संदर्भ है... यूपी की चुनावी जंग में जुबानी जंग तेज हो गई है, यूपी में 10 फरवरी को वोट पड़ेंगे. उससे पहले बीजेपी और समाजवादी पार्टी-आरएलडी गठबंधन के नेताओं के बीच जबरदस्त जुबानी लड़ाई छिड़ गई है।

वहीं, यूपी के लिए बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत अन्‍य पार्टियों ने अधिकांश सीटों पर अपने उम्‍मीदवार तय कर लिए हैं, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे शबाब पर है। वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक पश्चिमी यूपी में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं, बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी... उसे पहले देखिए,

यूपी चुनाव बयानों के 'वार' गोली से प्रहार!

'चर्चा'

Tags

Next Story