Haribhoomi-Inh News: यूपी का घमासान किसके साथ मुसलमान? 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: यूपी का घमासान किसके साथ मुसलमान? चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज एक बार फिर हम 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। हमारी बातचीत के केंद्र में आज उत्तर प्रदेश है।

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, आज एक बार फिर हम 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। हमारी बातचीत के केंद्र में आज उत्तर प्रदेश है। उत्तर प्रदेश जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। आबादी के लिहाज से। कुल आबादी का 20 फीसदी हिस्सा सिर्फ यूपी से है। विधानसभा की बात करें तो यहां पर कुल 403 विधानसभा सीटें हैं। वहीं लोकसभा में 545 में से 80 सदस्य सिर्फ इसी प्रदेश से हैं। इस प्रदेश की महत्तता को बताते हैं।

इस प्रदेश का महत्त सिर्फ यूपी विधानसभा में ही नहीं बल्कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भी दिखती है और बीजेपी के लिए ये चुनाव जीवन मरण का है। लंबे समय से कोशिश यह रही है कि भारतीय जनता पार्टी की एक बहु संख्यक वोटों को ध्रुवी करण के संदर्भ में अपने साथ रखा जाए। उन्हें बताया जाए कि अगर देश और प्रदेश को सुरक्षित रखना है तो वह काम सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ पिछले 5 साल से प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं। 80 बनाम 20 का चुनाव उन्होंने बताया। 80 फीसदी लोग अलग हैं और 20 फीसदी अलग। इसमें 20 फीसदी हिस्सा मुसलमानों का है। प्रदेश में 20 फीसदी मुसलमान हैं।

मुसलमानों को लेकर बीजेपी की रीति नीति का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यूपी के लिए सभी सीटों पर कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार पार्टी को नहीं मिला और इसके बावजूद पार्टी ने प्रदेश के पिछले चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतीं। अभी भी पार्टी उसी रीति पर चल रही है। वहीं अन्य दल मुसलमानों को अपने पक्ष में लागने के लिए हैं। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव तो मुसलमानों के वोट के जरिए ही सत्ता में आने में कामयाब हुए थे। इस बार अखिलेश से लेकर औवेसी तक सभी मुसमान उम्मीदवारों को टिकट दे रहे हैं। ऐसे में हमारा कार्यक्रम है आखिर मुसलमान किसके साथ... इस कार्यक्रम में कई मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं....

यूपी का घमासान किसके साथ मुसलमान?

'चर्चा'

Tags

Next Story