Haribhoomi-Inh News: 'नफरत' की खाई, कैसे हो भरपाई?, प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने शुरुआत में कहा कि नमस्कार आपका स्वागत है हमारे खास कार्यक्रम चर्चा में, चर्चा के तहत आज का हमारा विषय बेहद ही संवेदनशील है। एक ऐसा विषय जिसके बारे में मैं निजी तौर पर बात करना नहीं चाहता हूं। जिसकी आन बान शान को लेकर हम जितनी बात करते हैं। वहां पर विषय लेकर हम आपके सामने आ रहे हैं।
हमारा विषय है 'नफरत' की खाई, कैसे हो भरपाई? अर्थात हमारे समाज में परस पर दूरियां इस कदर बढ़ रही हैं जो पहले से हल्की सी दरार थी। वो एक खाई का स्वरूप ले रही है और खाई दिन गुजरने के साथ न केवल गहरी हो रही है। बल्कि चौड़ी भी हो रही है। एका एक हमें एक दूसरे के प्रति पास भी नहीं दिख रहा है। बल्कि महसूस यह कर रह हैं कि आपका होना ही पसंद नहीं है।
ताजा तरीन मामला आज उत्तर प्रदेश का है। जहां पर तीन मुस्लिम युवकों को फकीरनुमान वस्त्र पहने हुए। उनको उठक बैठक लगवाई गई। आतंकवादी बताया गया। जय श्रीराम के नारे लगवाए गए। प्रारंम्भिक पुलिस ने बताया कि ये मुस्लिम युवक है। फकीरों के कपड़े पहने हुए है। पर जब सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हुआ तो आखिरकार पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई भी की।
लेकिन यह एक पक्ष है। लेकिन दूसरी तरफ लव जिहाद के मामले पीछले कुछ दिनों से मामले ज्यादा आ रहे हैं। तमाम मुस्लिम युवक खास तौर पर अपने हिंदु नाम लेकर जिस तरह से पहचान बदल कर हिंदु लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। उनको धर्म परिवर्तन के संदर्भ में दबाव डाल रहे हैँ। ऐसे केस भी लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों के सामने आने से देश में एक अलग तरह का माहौल सामने आ रहा है। इस कार्यक्रम में समने की कोशिश करेंगे कि क्या इस नफरत की खाई की भरपाई किस तरह हो सकती है। 4 खास मेहमान हमारे साथ इस संजीदा मामले पर चर्चा के लिए मौजूद हैं......
'नफरत' की खाई, कैसे हो भरपाई?
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS