Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में देखिए दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: चर्चा में देखिए दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। सबसे पहले संसद में घमासान किसका नुकसान विषय पर बातचीत की। संसद का सत्र चल रहा है और हर दिन काम से ज्यादा हंगामा और सदन को स्थगित होना पड़ रहा है। पेगासस, कोरोना, किसान और तमाम मुद्दों पर संसद में हंगामा हो रहा है। ऐसे में समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर जब विपक्ष संसद का सत्र बुलाने के लिए बार बार कह रहा था तो आज जब सत्र चालू है तो इतना हंगामा क्यों।

कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीजेपी सांसद सुनील सोनी, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह, कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री अलका लांबा से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

संसद में घमासान किसका नुकसान

'चर्चा'

दूसरा असम मिजोरम सीमा विवाद को लेकर बातचीत की। हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसे मुद्दे पर हमें चर्चा करनी होगी। इस बार भारत का सीमा विवाद, हमारे पड़ोसी देश चीन या बर्मा से नहीं है। बल्कि दो राज्यों असम और मिजोरम में सीमा विवाद को लेकर है। 165 किलोमीटर लंबा बॉर्डर दोनों राज्यों की तरफ है। ये जमीन विवाद 150 साल पुराना है। विवाद में 6 जवानों की मौत हो गई। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए। कार्यक्रम में समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर ऐसे आजाद देश में दोनों राज्यों की सरकार ऐसा आचरण करने के लिए तैयार हो गईं। कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने असम कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता अपूर्वा कुमार भट्टाचार्य, बीजेपी नेता असम प्रमोद स्वामी, रक्षा विशेषज्ञ जीडी बख्शी से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...

भारत एक बार फिर सीमा विवाद को लेकर चर्चा में

'चर्चा'

Tags

Next Story