Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में देखिए दो विषयों 'संसद में संग्राम कैसे हो विराम' और 'केरल में कोरोना पर बवाल' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। पहले चरण में कल के ही मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए 'संसद में संग्राम कैसे हो विराम', आज भी संसद में पेगासस, महंगाई और कृषि कानून को लेकर विपक्ष ने संसद में भारी हंगामा किया। लोकसभा में स्पीकर की तरफ पर्चे फेंके और खेला होबे के नारे भी लगाए। भारी हंगामे के बीच कई बार सदन की कार्रवाई को रोकना पड़ा और 4 बजे के बाद सदन की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया। सदन के बाहर एकजुट हुए विपक्ष के नेताओं में से राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार चर्चा से भाग रही है। सरकार और विपक्ष दोनों ही आरोप लगा रहे हैं कि चर्चा से भाग रहे हैं।
दूसरे चरण में 'केरल में कोरोना पर बवाल', बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बयान दिया कि केरल में 22 हजार मामले एक दिन में सरकार के द्वारा दी गई बकरीद की छूट है। सबसे ज्यादा देश में मामले केरल से ही आ रहे हैं। कुछ ना कुछ गलती तो केरल सरकार से हुई। कांवड़ यात्रा के दौरान कई चर्चा हुईं लेकिन बकरीद को लेकर केरल सरकार ने जो छूट दी उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जताई। लेकिन वहीं बीजेपी पार्टी पर इल्जाम है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कुंभ और 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव करवाए।
कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने 'संसद में संग्राम कैसे हो विराम' को लेकर टीएमसी प्रवक्ता सोफिया खान, एआईसीसी सचिव डॉ विनीत पुनिया, बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया छग विस पू. प्रमुख सचिव देवेंद्र वर्मा से खास चर्चा की वहीं दूसरी चरम में 'केरल में कोरोना पर बवाल' को लेकर वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप सिंह, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी और बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS