Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में देखिए दो विषयों 'संसद विरोध की कहानी और महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। 'संसद : विरोध की कहानी, 'करोड़ों' हुए पानी !' दरअसल संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ है और 3 अगस्त तक चलेगा। लेकिन लगातार हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होती रही है। सरकार चाहती है कि पहले से तय मुद्दों पर बात किया जाए जबकि विपक्ष किसान आंदोलन, महंगाई, कोरोना और पेगासस जासूसी मुद्दे पर सरकार से जवाब चाहती है। ऐसे में अब तक संसद तय 107 घंटों में से महज 18 घंटे ही चल पाई है। मानसून सत्र के कम से कम 89 घंटे बर्बाद हुए हैं। जिसकी वजह से अब तक 133 करोड़ रुपए से ज़्यादा का नुकसान हो चुका है। इस तरह बार-बार संसद की कार्यवाही को स्थगित करने पर यदि सवाल किया जाए तो विपक्षी दलों ने सरकार पर चर्चा और जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया व साथ ही पेगासस मुद्दे पर प्रस्ताव भी दिया है। तो दूसरी और सरकार ने विपक्षी पार्टियों पर सदन न चलने देने का आरोप मढ़ा है.... इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने बीजेपी सांसद कैलाश सोनी, कांग्रेस सचिव डॉ. विनीत पुनिया, वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री से बातचीत की।
दूसरे चरण में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने मध्यप्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के बयान नेहरू के भाषण से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी। महंगाई से हाहाकार, नेहरू जिम्मेदार? बीजेपी नेता और एमपी मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लेकर कहा कि नेहरू के भाषण की वजह से ही देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी। मंत्री जी ने कहा कि देश में महंगाई एक दो दिन में नहीं बढ़ती है और न ही अर्थव्यवस्था की नींव एक दो दिन में रखी जाती है। 15 अगस्त 1947 को देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से जो भाषण दिया था। उसी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने एमपी बीजेपी मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय, कांग्रेस वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह, आरबीआई पूर्व चेयर प्रोफेसर डॉ. चरण सिंह से खास चर्चा की। खास कार्यक्रम के दौरान इन मेहमानों से कई सवाल पूछे...
दो विषयों पर चर्चा
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS