Haribhoomi-Inh News: 'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दो विषयों पर चर्चा की। इंदौर में NEET की तैयारी कर रही 19 साल की पूजा सोलंकी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। धार जिले की रहने वाली पूजा, इंदौर के कृपा कॉलोनी में अपनी बड़ी बहन के पास रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। पूजा की बड़ी बहन कविता प्राइवेट हास्पिटल में नर्स है। नाइट ड्यूटी के बाद में जब वो घर लौटी तो कमरे में पूजा फंदे पर लटकी मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूजा अक्सर माता-पिता को याद कर रोया करती थी। पूजा की खुदकुशी ने पढ़ाई और अवसाद के सवालों को एक फिर जन्म दे दिया है। इस दौरान चर्चा का अहम हिस्सा रहे मेडिकल स्टूडेंट मोना सिंह, मनोधिकित्सक डॉ. रमन शर्मा, एफआईएपी एमडी डॉ. अतुल अग्रवाल से बातचीत की।
इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने दूसरे चरण में मंदिर 'लोकतंत्र' का, सवाल 'नमाज-मंत्र' का? झारखंड के नई विधानसभा भवन में नमाज के लिए अलग से कमरा आवंटित किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नई विधानसभा भवन में नमाज के लिए कमरा नंबर TW-348 आवंटित किया गया है। आदेश के सार्वजनिक होते ही इस पर सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने स्पीकर के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। पूर्व स्पीकर और भाजपा नेता सीपी सिंह का कहना है कि वो नमाज के लिए आवंटित कमरे के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उन्होंने झारखंड विधानसभा परिसर में हनुमान जी का मंदिर बनाने की मांग की है। इस दौरान चर्चा का अहम हिस्सा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा पूर्व प्रमुख सचिव भगवान देव इसरानी, झारखंड बीजेपी प्रवक्ता अमित कुमार से बातचीत की।
'चर्चा' में दो विषयों पर संवाद
'चर्चा'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS