Haribhoomi-Inh News: लौटा तालिबान, दहशत में जहान ! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: लौटा तालिबान, दहशत में जहान ! चर्चा प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के साथ
X
Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने एक बार फिर अफगानिस्तान के हालातों को लेकर चर्चा की।

Haribhoomi-Inh Exclusive: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने एक बार फिर अफगानिस्तान के हालातों को लेकर चर्चा की। 'लौटा तालिबान, दहशत में जहान !' दरअसल जिस बात की आशंका सारी दुनिया को थी अब वह हकीकत में बदल गई है और वह बात है अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा। रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया, जिसके बाद अब वहां तालिबान की हुकूमत कायम हो गई है।

20 साल तक तालिबान के साथ लड़ने वाले अमेरिका ने वहां से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरु कर दिया है। जिसके चलते वहां तालिबान अपने झंडे गाड़ते चला गया और अब वहां की सत्ता उसके ही हाथ में आ गई है, एक तरफ तालिबान यह संदेश देना चाहता है कि जंग अब खत्म हो चुकी है, लेकिन दूसरी तरफ अब भी कई देशों के नागरिक वहां फंसे हुए हैं। लेकिन जिस तरह से वहां की खबरें आ रही हैं। उससे नहीं लगता कि 'जंग' खत्म हुई है। क्योंकि एक समूचे देश पर तालिबान के रुप में आतंकवाद का, चरमपंथ का कब्जा होना, एक बार फिर सारी दुनिया के लिए खतरे की घंटी है। इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कई मेहमान हमारे साथ जुड़े हुए हैं...

इस दौरान कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने पूर्व राजदूत मंजीव पुरी, वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार, रक्षा विशेषज्ञ ले.ज(रि) राज कादयान और पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार सईद अनवर फारूकी से बातचीत की।

लौटा तालिबान, दहशत में जहान !

'चर्चा'

अफगानिस्तान में 20 साल बाद लौटे तालिबानी शासन और अफगान के हालातों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सभी से एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने साफ संदेश दिया है कि मैं सभी पक्षों से विशेष रूप से तालिबान से अपील करता हूं कि लोगों के जीवन की रक्षा के लिए संयम बतें और साथ ही आपकी वजह से हजारों लोग अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हुए हैं। आज पूरे दिन काबुल एयरपोर्ट से कई भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आते रहे। लेकिन तालिबानी लड़ाकों का एक वीडियो अफगान संसद से सामने सामने आया, जिस पर उन्होंने कब्जा कर लिया।

Tags

Next Story