Haribhoomi-Inh News: महंगाई का जाल जीना मुहाल! 'चर्चा' प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी के साथ

Haribhoomi-Inh News: हरिभूमि-आईएनएच के खास कार्यक्रम 'चर्चा' में प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने त्यौहार के इस माहौल को रोजमर्रा जरूरतों के सामानों की कीमतों मे बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने बदमजा तो नहीं कर दिया है? लोगों की आय कीमतों के मुकाबले ही बढ़ तो नहीं गई है? समझते हैं पेट्रोल डीजल प्राइज, महंगाई का जाल जीना मुहाल! पर विस्तार से चर्चा की। प्रधान संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कार्यक्रम की शुरुआत करत हुए कहा कि ये दौर त्योहारो का है, दशहरा बीत चुका, शरद पूर्णिमा मना चुके, नवरात्रि गुजर चुकी, दिवाली आने वाली है। उसके बाद भी लगातार सिलसिला है। भारत के जनमानस के अंदर ये दौर सबसे ज्यादा उत्साह और उल्लास का होता है। लेकिन इस उल्लास इस उत्साह को ग्रहण लगा हुआ है और वही हमारी विषय है। महंगाई का जाल जीना मुहाल...
जीवन का कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जो महंगाई की मार से अछुता हो। हर तरफ दाम आसमान को छू रहे हैं। बात केवल पेट्रोल और डीजल के संदर्भ में नहीं है। घर में लगाने वाले छौंक जो सब्जी में है उन सब्जियों के दाम भी अगर सुनते हैं तो पैरों तले जमीन खिस जा रही है। जितनी सब्जी से महीनेभर का भुगतान करके हम लेकर आया करते थे वो अब हफ्तेभर भी चलने के लिए तैयार नहीं है। कौन कल्पाना कर सकता था। ढेड़ सौ रुपये किलो धनिया होगा। 100 रुपये किलो पालक होगी।
ये दाम हैं सब्जियों के.... लोग सवाल कर रहे हैं... दवाईयों के स्तर पर बात करें 40-50, 70 प्रसेंट तक दवाईयों के दाम बढ़ चुके हैं। जिस रंग रोगन के माध्यम से लोग ये जाहिर करते थे अड़ोस पड़ोस को कि त्योहर आ गया है। घर लिपे पुते दिखाई देते थे। उन पेंट की सामग्री के दाम भी पिछले साल के मुकाबले तकरीबन दोगुने होने की स्थिति में हैं। भाड़ें की बात करें, जितना भी कह दिया जाए कम है। जैसे कलेंडर की तारीख बदलती है।
उसके अनुसार भाड़ा भी बदल जाता है। जीवन को कोई क्षेत्र ऐसा बचना ही नहीं, जिसके अतंर्गत महंगाई की मार से करहा नहीं रहा है। लेकिन सरकार है उसे लगता है कि सब कुछ ठीक ठाक है... इसी मुद्दे पर प्रधान संपाद हिमांशु द्विवेदी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, भाजपा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, अर्थशास्त्री डॉ सारथी आचार्य और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट प्रेसीडेंट कुलतरण सिंह अडवाल से चर्चा की...
महंगाई का जाल जीना मुहाल यहां देखें पूरी चर्चा...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS