हरिद्वार: कुंभ में उमड़ा जनसैलाब, कई साधुओं में कोरोना वायरस की पुष्टि

हरिद्वार: कुंभ में उमड़ा जनसैलाब, कई साधुओं में कोरोना वायरस की पुष्टि
X
उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान हो रहा है। शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई।

भारत में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी के साथ बढ़ रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। हालांकि, कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जरूर कदम सरकार के द्वारा उठाए जा रहे हैं। फिर भी देश में यह खतरनाक वायरस तेजी से फैल रहा है।

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान हो रहा है। शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए तमाम अखाड़ों के साधु-संतों ने आस्था की डुबकी लगाई। जानकारी के अनुसार, कई साधुओं में कोरोना वायरस की पुष्टि होने की खबर सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस इसके बावजूद भी कोरोना नियमों का पालन कराने में नाकाम दिख रही है। डीएम मेला दीपक रावत ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार से बातचीत में कहा, सभी व्यवस्थाएं की गई है। 50 हजार से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, कई साधुओं में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह चुनौतीपूर्ण है पर हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि लोग प्रोटोकॉल का पालन करें।

भीड़ के अधिक होने के कारण कई स्थानों में कोरोना के नियम टूट रहे हैं। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि शाही स्नान में सबसे पहले अखाड़ों को इजाजत दी गई, इसके बाद 7 बजे से आम लोगों को शाही स्नान करने की अनुमति है।

हम लोगों से लगातार कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रहे हैं। पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से आज चालान जारी करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। घाटों पर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना बहुत ही कठिन है। यदि हम सामाजिक दूरी का पालन कराएंगे तो भगदड़ जैसी स्थिति हो सकती है।

Tags

Next Story