कांग्रेस ने तत्काल प्रभाव से हरीश चौधरी को बनाया पंजाब का प्रभारी, हरीश रावत की इस बात को पार्टी ने माना

कांग्रेस ने हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है। हरीश रावत (Harish Rawat) आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC- एआईसीसी) के महासचिव और प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है। हालांकि, रावत (Rawat) को कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) का सदस्य बनाए रखा गया है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी को तत्काल प्रभाव से पंजाब और चंडीगढ़ का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। हरीश रावत को पंजाब और चंडीगढ़ के प्रभारी एआईसीसी महासचिव के रूप में उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त किया जा रहा है। वह सदस्य सीडब्ल्यूसी के रूप में बने रहेंगे। पार्टी महासचिव के रूप में उनके योगदान की सराहना करती है।
Harish Chaudhary appointed as Punjab and Chandigarh in-charge with immediate effect. Harish Rawat is being relived from his current responsibility: AICC pic.twitter.com/XTDxauvTrG
— ANI (@ANI) October 22, 2021
जानकारी के अनुसार, हरीश रावत ने दो दिन पहले ही राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पंजाब प्रभारी के पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था। कांग्रेस पार्टी ने हरीश रावत की बात को मान लिया है। हरीश रावत ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अपनी व्यस्तता को लेकर पंजाब प्रभारी के पद से मुक्त करने का अनुरोध किया था। पंजाब में हरीश रावत की जिम्मेदारी अब हरीश चौधरी संभालेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS