हरसिमरत कौर की पीएम मोदी से अपील, गुरू नानक महल तोड़े जाने का मुद्दा इमरान खान के सामने उठाएं

पंजाब के बठिंडा से शिरोमणि अकाली दल (SAD) की सांसद हरसिमरत कौर (Harsimarat Kaur) बादल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से अपील की कि वह पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब प्रांत में गुरू नानक महल (GuruNanak Palace) को आंशिक तौर पर तोड़े जाने के मुद्दे को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani PM Imran Khan) के सामने कड़ाई से उठाएं।
कुछ उपद्रवियों ने इस प्राचीन महल को आंशिक तौर पर तोड़ दिया और इस महल की कीमती खिड़कियों और दरवाजों को बेच डाला। हरसिमरत ने कहा कि इस घटना से सिख समुदाय क्षुब्ध है और इस करतूत की निंदा में वह अपने समुदाय के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कुछ उपद्रवियों द्वारा औक़ाफ़ अधिकारियों के साथ मिलकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ऐतिहासिक गुरू नानक महल को तोड़े जाने की निंदा में मैं सिख समुदाय के साथ हूं।
चूंकि सिख इस पर काफी क्षुब्ध हैं, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी जी (PM Modi) से अपील करती हूं कि वह इस मुद्दे को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (PM Imran Khan) के समक्ष उठाएं। चार मंजिले गुरू नानक महल में सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव और कई हिंदू शासकों की तस्वीरें थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS