हरियाणा से आए दर्जनभर लोगों ने आफताब के ऊपर किया हमला, कहा श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाले को 70 टुकड़ों में काटेंगे

श्रद्धा के हत्यारे आफताब के ऊपर दर्जनभर लोगों ने आज अचानक हमला कर दिया। हरियाणा से आए लोगों ने श्रद्धा की हत्या का बदला लेने के लिए हमला किया। हालात इस कदर बेकाबू हो गए कि हमलावरों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को रिवाल्वर निकालनी पड़ गई।
पुलिस आज आफताब को लेकर फॉरेंसिक साइंस लैब पहुंची। पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए उसको फॉरेंसिक साइंस लैब लाया गया था। जब पुलिस आफताब को लेकर वापस जा रही थी तो हथियारबंद लोगों ने हमला करने की कोशिश की।
आफताब की सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक हाथों में तलवार लेकर आफताब के ऊपर हमला करने की कोशिश की गई। चार-पांच लोगों ने हाथों में तलवार लेकर वैन का भी पीछा किया। ऐसे में हमलावरों को डराने के लिए पुलिस कर्मियों को रिवाल्वर निकालकर लहरानी पड़ी।
थर्ड बटालियन ने दो हमलावरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। इसमें सामने आया है कि करीब 14-15 लोग हरियाणा के गुरुग्राम से आए। श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब का फॉरेंसिक लैब के बाहर सुबह से ही इंतजार कर रहे थे। वह साथ में तलवार और हथौड़े लेकर आए थे।
हमलावरों ने जैसे ही आफताब के ऊपर हमला करने की कोशिश की, तभी पुलिस के पांच जवानों ने उसको हमले से बचाया। हमलावरों का कहना था कि आफताब ने हमारी बहन-बेटी श्रद्धा के 35 टुकड़े किए हैं। हम उसको 70 टुकड़ों में काटेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS